11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल रोडवेज की दाे बसें भू-स्खलन में बही, अबतक 48 की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मनाली-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भू-स्खलनमेंमृतकों की संख्या48 पहुंच गयी है. भू-स्खलन में मनालीजारही चंबा डिपो की बसरविवारको बहगयी थी. 48 सीटों वाली बस मेंकिसीयात्री के बचे होने की संभावनानहींहै. भू-स्खलन में हिमाचल प्रदेश रोडवेज की एक और दूसरी बस भी बह गयी. वह मनाली से कटरा जा रही थी. […]

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मनाली-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भू-स्खलनमेंमृतकों की संख्या48 पहुंच गयी है. भू-स्खलन में मनालीजारही चंबा डिपो की बसरविवारको बहगयी थी. 48 सीटों वाली बस मेंकिसीयात्री के बचे होने की संभावनानहींहै. भू-स्खलन में हिमाचल प्रदेश रोडवेज की एक और दूसरी बस भी बह गयी. वह मनाली से कटरा जा रही थी. उसमें आठ लोग सवार थे, जिसमें तीन की मौत हो गयी और पांच लोगों को बचा लिया गया. इस भू-स्खलन में कुछ दूसरे निजी वाहनभी बह गये, जिनके बारेमें अभी बहुत विस्तृतजानकारी नहीं मिल सकीहै.येवाहनएक ढाबे के बाहरखड़े थे. मालूम हो कि शनिवार आधी रात मंडी जिले के कोटरूपी इलाके में मनाली-पठानकोट राजमार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ था. देर रात राहत-बचाव कार्य रोक दिया गया और इसे सोमवार सुबह फिर शुरू किया गया.


सेना, एनडीआरएफएवंपुलिसकीराहत एवं बचाव टीमवहां छानबीन कर रही है.अबतक दो दर्जन सेअधिक शवों कीपहचानहुईहै.बाकी की पहचान काप्रयास जारी है. बादल फटने के कारण भू-स्खलन हुआ. राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया है और कहा कि सभी शव बरामद किए जाने तक बचाव अभियान जारी रहेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की. स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, परिवहन मंत्री जीएस बाली और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने भी मौके का दौरा किया. ठाकुर ने मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशिदेनेका एलानकिया, जबकि बाली ने ऐलान किया कि हिमाचल परिवहन निगम की ओर से इन परिवारों को एक-एक लाख रुपये दिये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें