अहमदाबाद/गांधीनगर :गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया दोपहर दो बजे तक विधानसभा परिसर में पूरी हो गयी.तीन सीटों पर खड़े चार उम्मीदवारों के कारण प्रतिष्ठा की लड़ाई बनी इस चुनाव में मतदानकरने के योग्य सभी 176 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.दलबदलकरने वाले छह विधायकोंको मत नहीं देने का अधिकार था, क्योंकिउन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा से नाता जोड़ा है. आज सुबह नौ बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुईथी और मतगणना शाम पांच बजे से होगी.यहां से भाजपा की ओर से उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व कांग्रेस के बागी व अब भाजपा के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत उम्मीदवार हैं. वहीं, कांग्रेस से उसके बड़े नेता व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल मैदान में हैं. अहमद पटेल की प्रतिष्ठा दाव पर लगे होने के कारण ही देश भर की नजर यहां के चुनाव परिणाम पर टिकी है. पूरी लड़ाई अहमद पटेल व बलवंत सिंह राजपूत के बीच है. आज सुबह मतदान करने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि जब कांग्रेस जीतने वाली नहीं है तो उसे वोट देने से क्या फायदा…मैंने कांग्रेस को वोट नहीं दिया. खबरों की मानें तो कांग्रेस के 44 विधायकों में से एक करम सिंह मकवाड़ा ने क्रॉस वोटिंग की है. वे साणंद से विधायक हैं. मकवाड़ा उन 44 विधायकों में शामिल हैं जिन्हें कांग्रेस ने दलबदल से रोकने के लिए बेंगलुरु के रिजॉर्ट में रखा था.
2.05 PM : चुनाव अधिकारी ने एलान किया कि राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मतदान देने के योग्य सभी 176 विधायकों ने अपना मत दे दिया है.
01: 16 PM :दोपहर 1 बजे तक 185 में से 104 विधायक वोट डाल चुके हैं. वोट डाल चुके विधायकों में 61 भाजपा के और 43 कांग्रेस के हैं.
11: 25 AM :185 विधायकों में से 65 ने 11 बजे तक वोट डाल दिया है. कांग्रेस के सभी 7 बागी विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है.
11: 05 AM :गुजरात में जेडीयू के विधायक छोटू भाई वसावा ने मतदान किया. कांग्रेस का दावा है कि जेडीयू विधायक छोटू भाई वसावा ने अपना वोट अहमद पटेल को दिया है.
10: 55 AM :एनसीपी नेता मजीद मेमन ने कहा कि ऐसी स्थिति अहमद पटेल की वजह से बनी है, कांग्रेस के ही आधे लोग भाजपा के लिए वोट कर सकते हैं.
10: 45 AM :कांग्रेस विधायक धर्मेंद्र जडेजा ने मतदान देने के बाद कहा है कि एक साल से कांग्रेस हमारी बात नहीं सुन रही है. इसलिए हमने भाजपा उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत के पक्ष में वोट डाला है.
I have cast my vote. In a democracy the voting is secret: Mahendra Sinh Vaghela, Congress #RajyaSabhaPolls #Gujarat pic.twitter.com/EQOyX2Jb38
— ANI (@ANI) August 8, 2017
#Gujarat Congress MLAs arrive at state assembly in Gandhinagar from Neejanand resort in Anand #RajyaSabhaPolls pic.twitter.com/Pw8McZWuri
— ANI (@ANI) August 8, 2017
10: 22 AM :गुजरात कांग्रेस विधायक रिजॉर्ट से विधानसभा पहुंचे.
Voted for Balwantsinh Rajput. I want to stay in politics but not in Congress: Raghavji Patel #Gujarat pic.twitter.com/5KDu9VOCng
— ANI (@ANI) August 8, 2017
Congress hadn't been listening to us for a year. We have voted for Balwantsinh Rajput: Dharmendra Jadeja, Congress #RajyaSabhaPolls #Gujarat pic.twitter.com/7SRFILADE6
— ANI (@ANI) August 8, 2017
09: 53 AM :गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी का दावा- हमारे तीनों उम्मीदवार की जीत तय है.
09 : 47 AM : कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा- मैं कॉन्फिडेंट हूं…पार्टी भी कॉन्फिडेंट है कि हम जीत रहे हैं…रिजल्ट का इंतजार करें.
#FLASH: Voting begins at the Gujarat assembly for Rajya Sabha elections. pic.twitter.com/xagrzQ2B1D
— ANI (@ANI) August 8, 2017
09: 40 AM :पूर्व कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि जब कांग्रेस जीतने वाली नहीं है तो उसे वोट देने से क्या फायदा…मैंने कांग्रेस को वोट नहीं दिया… उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थन में 40 एमएलए भी नहीं और कांग्रेस को अहमद भाई के रेप्युटेशन से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. 5 बजे सब पता चल जाएगा.
Jab Cong jeetne waali hai hi nahi, vote bina matlab Cong ko dene ka matlab nahi tha. Humne Ahmed Patel ko vote nahi diya:Shankersinh Vaghela pic.twitter.com/LoQZES57K3
— ANI (@ANI) August 8, 2017
09: 00 AM : मतदान शुरू
08: 45 AM : राज्यसभा के लिए भाजपा उम्मीदवार अमित शाह और स्मृति ईरानी विधानसभा पहुंचे. सीएम विजय रुपाणी भी यहां मौजूद हैं.
08: 30 AM : कांग्रेस विधायक आनंद के रिजॉर्ट से गांधीनगर के लिए रवाना, राज्यसभा के लिए ये विधायक अपना वोट डालेंगे.
08: 25 AM : अहमद पटेल रिजॉर्ट पहुंच चुके हैं. विधायकों के लिए साथ वे गांधीनगर के लिए रवाना होंगे.
#WATCH: #Gujarat Congress MLAs leave Neejanand Resort in Anand showing victory sign, ahead of Rajya Sabha election voting. pic.twitter.com/Q0l86nyEJC
— ANI (@ANI) August 8, 2017