देशभर में 7 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं.
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस त्योहार को मनाया. लेकिन पीएम मोदी के लिए यह रक्षाबंधन एक खास बात के लिए यादगार रह जायेगा.
दरअसल, पीएम मोदी ने 103 साल की महिला शरबती देवी को अपने आवास 7 आरसीआर बुलवाकर उनसे राखी बंधवायी, इसपर शरबती देवी की चेहरे की खुशी देखती ही बनी. बताते चलें कि शरबती देवी धनबाद के बैंकमोड़ इलाके की रहनेवाली हैं.
पीएमओ के मुताबिक, 103 साल की शरबती देवी ने पीएम आवास का दौरा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी. शरबती देवी 50 साल पहले अपने भाई को खो चुकी हैं और वह हमेशा उन्हें याद करती हैं. खासकर रक्षाबंधन के त्योहर पर.
इस बारे में शरबती देवी के बेटे ने प्रधानमंत्री को लिखा था और उन्हें इस संबंध में बताया. इसके बाद पीएम मोदी ने शरबती देवी और उनके परिवार को अपने आधिकारिक आवास पर बुलाया.
शरबती देवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और उनकी कलाई पर राखी बांधने को लेकर बेहद खुश थीं. इसके बाद पीएम मोदी और शरबती देवी ने बातचीत भी की.
पीएमओ की ओर से इस अनमोल क्षण की तस्वीरें शेयर की गयी हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूल के बच्चों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.
103 साल की महिला से राखी बंधवाने के प्रधानमंत्री के इस अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की जा रही है.