अलीबाग (महाराष्ट्र): राकांपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर तीखा हमले करते हुए आज यह जानना चाहा कि लोग नरेंद्र मोदी पर भरोसा कैसे कर सकते हैं जो गुजरात की राजधानी के निकट कथित रुप से जलाए गए कांग्रेस के एक सांसद के परिवार से मिलने भी नहीं गए.पवार ने कहा, ‘‘ मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान राज्य की राजधानी से 20 किलोमीटर दूर कांग्रेस के एक सांसद को जला दिया गया था लेकिन मुख्यमंत्री ने शोकसंतप्त परिवार से मिलने की भी जहमत नहीं उठाई. ऐसा व्यक्ति देश की भलाई का आश्वासन कैसे दे सकता है?’’ वह रायगढ लोकसभा सीट से खडे हो रहे राकांपा के मंत्री सुनील तातकारे की चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.
पवार ने कहा, ‘‘ हमने कई लोकसभा चुनाव देखे हैं लेकिन हमने नेहरु के दौर से कभी यह नहीं सुना कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की गई हो.’’ उन्होंने कहा कि लेकिन भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया शुरु होने से पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी. यह संविधान के अपमान के समान है.