11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : 12 अगस्त को नहीं होगी रात ? जानें क्या है सच वायरल खबर का

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसके मुताबिक 12 अगस्त 2017 को दुनिया में रात में भी दिन की तरह उजाला नजर आएगा. यहां तक की पूरा अंतरिक्ष उजाले से भरा होगा. वायरल खबर नासा के हवाले से चलायी जा रही है जिसमें दावा किया जा रहा […]

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसके मुताबिक 12 अगस्त 2017 को दुनिया में रात में भी दिन की तरह उजाला नजर आएगा. यहां तक की पूरा अंतरिक्ष उजाले से भरा होगा. वायरल खबर नासा के हवाले से चलायी जा रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये चमत्कार इतिहास में पहली बार होगा.

NASA ने खोजे धरती के आकार के सात नये ग्रह, दावा- वहां पानी और जीवन की संभावना

वायरल खबर की मानें तो 12 अगस्त 2017 को अंतरिक्ष में रात के समय भी दिन की तरह ही उजाला होगा. इस खबर में कहा जा रहा है कि ये दिन मानव जाति के लिए बहुत ही अद्भुत है. खबरों के मुताबिक ऐसा 96 साल में पहली बार 12 अगस्त को होगा जिसदिन 24 घंटे पूरी तरह उजाला नजर आएगा.

VIDEO : वर्ष 2018 में सूर्य पर विश्व का पहला मिशन शुरू करेगा NASA

इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि आसमान में अब तक के इतिहास का सबसे ज्यादा उजाला करने वाला अद्भुत उल्कापात (मेट्योर शावर) नजर आएगा जिसे नहीं देखने वाले लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. हालांकि नासा की ओर से ऐसी किसी खबर की बात सामने नहीं आयी है.

नासा की साइट पर दी गयी खबर के अनुसार, 12 अगस्त को उल्कापात (मेट्योर शावर) तो होगा जिसके चलते रात में थोड़ा उजाला तो दिखेगा. लेकिन, ये अब तक के इतिहास का सबसे ज्यादा उजाले वाला उल्कापात नहीं होगा. यहां उल्लेख कर दें कि हर साल तीन बड़े मेट्योर शावर्स होते हैं. इनमें से पहला शावर जनवरी में, दूसरा शावर परसिड अगस्त में और आखिरी शावर जेमिनिड्स दिसंबर के महीने में नजर आता है.

देखें उल्का गिरने का वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें