मुंबई:राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के इस दावे को साल का सबसे शानदार चुटकुला बताया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि राजग में उनके प्रवेश को पवार ने रोकने की कोशिश की थी.
पवार ने इसे हताशा में दिया बयान बताया. राकांपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री की ओर से विपक्षी गठजोड़ में शामिल होने के लिए आमंत्रण किये जाने के उद्धव के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पवार ने कहा,‘मैं इसे साल का सबसे शानदार चुटकुला कहूंगा.’