नयी दिल्ली : केंद्र ने माओवादियों के इस बयान की आज निन्दा की कि छत्तीसगढ में शनिवार के हमले में उनके निशाने पर केवल कुछ ही लोग थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि 27 लोग मारे गये और वे (माओवादी) यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके निशाने पर केवल कुछ ही लोग थे.
उल्लेखनीय है कि माओवादियों ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया कि मुख्य रुप से महेन्द्र कर्मा, नंद कुमार पटेल और वी सी शुक्ल उनके निशाने पर थे. माओवादियों ने कहा कि उन्हें निर्दोष और कांग्रेस के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं की मौत पर खेद है. आरपीएन सिंह ने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम गठित कर दी है. टीम ने कल घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरु कर दी है. गृह सचिव आर के सिंह सुरक्षा समीक्षा के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं.
गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने रविवार को ऐलान किया था कि घटना की जांच एनआईए करेगी और जांच एजेंसी को जांच कार्य सौंपने का औपचारिक आदेश कल जारी किया गया था.