17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्‍ली छोड़कर नहीं भागा : केजरीवाल

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जनता यह सवाल पूछ रही है कि आखिर आप दिल्ली में अपनी सरकार छोड़कर क्यों चलते बने. केजरीवाल ने इसका जवाब देने के लिए ऑडियो और वीडियो मेसेज का सहारा लिया है. इसे आप पार्टी की वेबसाइट पर डाला गया […]

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जनता यह सवाल पूछ रही है कि आखिर आप दिल्ली में अपनी सरकार छोड़कर क्यों चलते बने. केजरीवाल ने इसका जवाब देने के लिए ऑडियो और वीडियो मेसेज का सहारा लिया है. इसे आप पार्टी की वेबसाइट पर डाला गया है. साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए भी इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.

वीडियो देखने के लिए क्‍लिक करें

इसमें केजरीवाल ने जनता के सवालों का जवाब दिया है, क्‍यों वह दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दिये. वेबसाइट पर अपलोड किए गए 1 मिनट 28 सेकंड के ऑडियो में केजरीवाल कह रहे हैं, कि वह दिल्ली से भागकर नहीं गए, बल्कि उन्होंने उसूलों की वजह से सरकार छोड़ी है. ऑडियो में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण देते हुए कहा, जिस तरह एक रेल हादसे के बाद शास्त्री जी ने इस्तीफा दे दिया था, उसी तरह विधानसभा में लोकपाल बिल पास नहीं होने की वजह से उन्‍हें मजबूर होकर इस्‍तीफा देना पड़ा.

केजरीवाल ने जनता से आग्रह किया है कि 28 सीटों से काम नहीं चलेगा, उन्‍हें 40 सीटें देकर विधानसभा भेंजें और फिर काम देखें. उनहोंने दावा किया कि दिल्ली के अगले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 50 से ज्यादा सीटें लेकर आएगी.

पार्टी की वेबसाइट पर इसके अलावा दो पार्ट में वीडियो भी अपलोड किया गया है, पूर्व पत्रकार और आप के नेता आशुतोष अरविंद केजरीवाल का इंटरव्यू ले रहे हैं. यह वीडियो 9 मिनट 12 सेकंड और 9 मिनट 22 सेकंड के 2 हिस्सों में अपलोड किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें