13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ट्विटर पर करें एक से ज्यादा तसवीरें अपलोड और टैग

नयी दिल्ली:माइक्रोब्लॉगिंग बेवसाइट ट्विटर ने अपनी वेबसाइट में दो नये बेहतरीन मोबाइल फीचर डाले हैं. ये फीचर्स ट्विटर पर पोस्ट की जानेवाली तसवीरों को पहले से ज्यादा सोशल बना सकेंगे. पहला फीचर टैगिंग है, जिसके इस्तेमाल से आप पोस्ट की गयी तसवीरों में लोगों को टैग कर सकेंगे और दूसरे फीचर की मदद से अब […]

नयी दिल्ली:माइक्रोब्लॉगिंग बेवसाइट ट्विटर ने अपनी वेबसाइट में दो नये बेहतरीन मोबाइल फीचर डाले हैं. ये फीचर्स ट्विटर पर पोस्ट की जानेवाली तसवीरों को पहले से ज्यादा सोशल बना सकेंगे. पहला फीचर टैगिंग है, जिसके इस्तेमाल से आप पोस्ट की गयी तसवीरों में लोगों को टैग कर सकेंगे और दूसरे फीचर की मदद से अब आप एक ट्वीट में चार तसवीरें तक पोस्ट कर पायेंगे.

अपने दोस्तों से जुड़े रहने के लिए ट्विटर ने आपको यह बेहतरीन फीचर दिया है. हालांकि आप ट्वीट में पहले की तरह ही 140 अक्षर ही पोस्ट कर सकेंगे लेकिन अब एक अब फोटो में कम से कम दस लोगों को टैग कर सकेंगे. ऐसा लगता है कि फेसबुक की बढ़ती लोकप्रयता और उससे मिली कड़ी टक्कर को देखते हुए ट्विटर ने यह फीचर दिया है.

गौरतलब है फेसबुक पर पोस्ट की जाने वाली तसवीर में जितने मरजी लोगों को टैग कर सकते हैं. इसके अलावा दूसरे फीचर में एक साथ कम से कम चार फोटो को मोबाइल से सेलेक्ट कर ट्विटर पर अपलोड किया जा सकता है. फिलहाल ये फीचर आइफोन यूजर्स के लिए हैं, लेकिन ट्विटर के मुताबिक जल्दी ही यह फीचर एंड्रॉयड और ट्विटर की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा. फोटो टैगिंग और ट्वीट्स दोनों ही एम्बेड किये जानेवाले ट्वीट्स में भी दिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें