नयी दिल्ली : वरिष्ठ वकील केके वेणुगोपाल का नाम भारत के नये अटॉर्नी जनरल के रूप में स्वीकृत हो गया है. गौरतलब है कि तत्कालीन अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी द्वारा पद से इस्तीफा देने का फैसला लेने के बाद यह निर्णय किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका, नीदरलैंड और पुर्तगाल यात्रा से पहले ही 86 वर्षीय वकील वेणुगोपाल के नाम पर चर्चा हो गयी थी.
सूत्रों का कहना है कि ‘वेणुगोपाल मोदी के तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले उनसे मिले थे.’ संपर्क करने और बतौर अटॉर्नी जनरल प्राथमिकताओं के बारे में सवाल करने पर वेणुगोपाल ने कहा, ‘मैं अधिसूचना जारी होने के बाद ही कुछ कहूंगा.