मथुरा:स्वप्नसुंदरी हेमामालिनी के मथुरा की सीमा में प्रवेश करने पर उनकी झलक पाने वाले हजारों प्रशंसक की भीड उमड पडी. मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार और पूर्व राज्यसभा सदस्य हेमामालिनी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली से कोटवन बॉर्डर पर जनपद की सीमा में डेढ घण्टे देरी से पहुंची. हेमामालिनी को कोटवन बार्डर से कोसीकलां होकर नन्दगांव, बरसाना की ओर रवाना होने के लिए सात किमी की दूरी नापने में दो घण्टे का समय लगा. भाजपा नेता की सुरक्षा में तैनात पुलिस को खासी मशक्कत करनी पडी.
वे फिलहाल नामांकन से पूर्व अपने दो दिन के प्रवास पर मथुरा आई हैं. मंगलवार को उनका कोसीकलां होते हुए नन्दगांव, बरसाना, गोवर्धन होते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ठाकुरजी के दर्शन करने का कार्यक्रम तय है. बुधवार को वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी के दर्शन कर मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन करने के पश्चात यमुना पूजन कर बलदेव क्षेत्र के कुछ गांवों का दौरा कर वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगी.