11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहरे के एक्सप्रेशंस असली या नकली,बतायेगा कंप्यूटर

टोरंटो:कंप्यूटर ने चेहरे के भाव पहचानने के मामले में सबसे तेज माने जानेवाले इनसानी दिमाग को भी मात दे दी है. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (यूसी) सेन डियागो और यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के शोधकर्ताओं का कहना है कि एक कंप्यूटर मशीन किसी के चेहरे पर दर्द के भाव की सच्चाई को इनसान से ज्यादा बेहतर पहचान […]

टोरंटो:कंप्यूटर ने चेहरे के भाव पहचानने के मामले में सबसे तेज माने जानेवाले इनसानी दिमाग को भी मात दे दी है. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (यूसी) सेन डियागो और यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के शोधकर्ताओं का कहना है कि एक कंप्यूटर मशीन किसी के चेहरे पर दर्द के भाव की सच्चाई को इनसान से ज्यादा बेहतर पहचान सकती है. यूसी सेन डियागो के इंस्टीट्यूट फॉर न्यूरल कंप्यूटेशन में शोधकर्ता मेरियन बार्टलेट ने कहा कि कंप्यूटर मशीन चेहरे के भावों की उन खास विशेषताओं को भी पहचान सकता है, जिसे पहचानने में मानवों से भी भूल हो सकती है.

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के एरिक जैकमैन इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड स्टडी के शोधकर्ता कांग ली ने कहा कि मानवों से चेहरे के नकली भावों और असली भावों के बीच फर्क करने में भूल हो सकती है. लेकिन कंप्यूटर मशीन की चेहरे के भाव पढ़ने की क्षमता इनसानों से कहीं बेहतर है. शोधकर्ताओं की टीम ने पाया कि ज्यादातर मामलों में इनसानी चेहरे के असली और बनावटी भावों के बीच फर्क नहीं कर पाते और ट्रेनिंग दिये जाने के बाद भी सिर्फ 55 प्रतिशत मामलों में ही इनसानी चेहरे के भाव को ठीक-ठीक समझ पाते हैं. जबकि कंप्यूटर मशीन चेहरे के भाव पहचानने में 85 फीसदी सही होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें