जैसलमेर: भाजपा की जैसलमेर जिला इकाई के सदस्य आज यहां जदर्बस्ती पार्टी कार्यालय में घुस गए और एक बैठक कर जसवंत सिंह को बाडमेर से टिकट नहीं देने के फैसले का विरोध किया तथा पार्टी नेतृत्व से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की.बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता भंवर सिंह साधना ने की और उसमें बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. साधना ने कहा कि यह बाडमेर और जैसलमेर के पार्टी कार्यकर्ताओं खासकर जसवंत सिंह के साथ अन्याय है तथा पार्टी को अपने फैसले की समीक्षा करनी चाहिए.
जैसलमेर के पूर्व जिला पार्टी अध्यक्ष नत्थुसिंह दोहाट ने आरोप लगाया कि बाहरी लोगों को टिकट देकर पार्टी आलाकमान ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का मनोबल कमजोर कर दिया है. उनका इशारा सोनाराम चौधरी की तरफ था जो कुछ पहले ही भाजपा में आए और उन्हें बाडमेर से टिकट मिला. हालांकि जिला भाजपा इकाई की कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों ने आज की बैठक में हिस्सा नहीं लिया.