नयी दिल्लीः अपने प्रख्यात कविता संग्रह मंतलु मानवुडु के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित लेखक सी.नारायण रेड्डी का सोमवार को निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. रेड्डी का तेलुगू साहित्य पर काफी प्रभाव था. उन्होंने तेलुगू फिल्मों के लिए कई गाने लिखे थे.
इस खबर को भी पढ़ेंः हिन्दी के आधुनिक पीढ़ी के रचनाकार केदारनाथ सिंह को ज्ञानपीठ पुरस्कार
आंध्र प्रदेश के करीमनगर जिले में जन्मे रेड्डी ने ओस्मानिया यूनिवर्सिटी से तेलुगू साहित्य में एम और पीएचडी की थी. उन्हें 1992 में देश के तीसरे सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार पद्म विभूषण से नवाजा गया था. 1988 में उन्हें विसंभरा के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया था। रेड्डी 1997 में राज्यसभा के मनोनित किये गये थे.