नयी दिल्ली: आप नेता अरविंद केजरीवाल ने नीले रंग की अपनी वैगन.आर कार रोहतक के उम्मीदवार नवीन जयहिंद को प्रचार के लिए दे दी है क्योंकि उनके पास कोई वाहन नहीं था.
रोहतक से उम्मीदवार जयहिंद अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए केजरीवाल की ‘‘भाग्यशाली’’ नीले रंग की वैगन.आर कार में गए. रोहतक सीट का प्रतिनिधित्व दो बार से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा करते हैं जो कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र हैं.उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास कोई कार नहीं थी और अरविंद (केजरीवाल) ने मुझसे पूछा कि मैं चुनाव में प्रचार कैसे कर रहा हूं क्योंकि मेरे पास कोई कार नहीं है. जब उन्हें मेरे कष्ट का पता चला तो उन्होंने मुङो अपनी कार की पेशकश कर दी.’’