26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलिहाबाद में जमीन विवाद में ट्रिपल मर्डर, मां-बेटे व एक अन्य को मारी गोली

मोहम्मद नगर निवासी फरहीन का अपने सगे चाचा लल्लन से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले में शुक्रवार को दोनों पक्ष पैमाइश के लिए जुटे थे. जिसमें विवाद के बाद फायरिंग हो गई.

लखनऊ: मलिहाबाद के मोहम्मद नगर में जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में पिता-पुत्र और एक महिला की मौत हो गई. अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार मोहम्मद नगर निवासी फरहीन (35) का सगे चाचा लल्लन से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले में शुक्रवार को दोनों पक्ष पैमाइश के लिए जुटे थे. इसी दौरान विवाद हो गया. आरोप है कि लल्लन पक्ष को लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे मुनीर (55) और हंजाल (16), फरहीन और उनके पति फरीद को गोली लगी. मुनीर, फरहीन और हंजाल की मौके पर ही मौत हो गई. फरीद को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है.

पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर लल्लन उर्फ शिराज ने अपने बेटे फराज व अन्य साथियों के साथ मिलकर यह हत्याकांड किया है. मात्र छह फीट जमीन की टुकड़े को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था. इसके बाद ही लल्लन रायफल लेकर अपने साथियों के साथ फरीद के घर पहुंचा, वहां उसने पहुंचते ही फरहीन, उनके बेटे हंजला और मुनीर अहमद को गोली मार दी. इसके बाद सब फरार हो गए.

Also Read: UP Breaking News Live : लखनऊ के मलिहाबाद में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, तीन की मौत

पुलिस ने लल्लन जिस थार गाड़ी से आया था, उसे बरामद कर लिया है. साथ ही ड्राइवर अशर्फी और रायफल भी बरामद कर ली है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं. बताया जा रह है कि दोनों पक्षों में कई साल से विवाद चल रहा था. एसडीएम कोर्ट में मुकदमा भी विचाराधीन है. शु्क्रवार को 3 बजे लेखपाल रघुवीर यादव जमीन की पैमाइश के लिए पहुंचे थे. वहां लल्लन का बेटा फरार और मृतक फरहीन के रिश्तेदार मौजूद थे. पैमाइन के दौरान दोनों में झगड़ा होने लगा. इस पर लेखपाल रघुवीर यादव वहां से चले गए.

इसी के बाद लल्लन, फराज व फुरकान के साथ थार गाड़ी से फरीद के घर पहुंचा. जहां दोनों ने फरहीन और फरीद को अपशब्द बोले. जब विरोध किया गया तो लल्लन ने पहले हंजला को गोली मार दी. बीच बचाव करने दौड़े मुनीर को भी गोली मारी. इसके बाद फराज ने पिता लल्लन से रायफल लेकर फरहीन को गोली मारी दी और वहां से फरार हो गए.

Also Read: UP Breaking News Live: सीएम योगी के साथ 11 फरवरी को विधायक करेंगे रामलला के दर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें