29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News : गणतंत्र दिवस पर शहर में लागू रहेगा रूट डायवर्जन, चारबाग से विधान सभा के लिए इन रास्तों से जाए

लखनऊ में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर 26 जनवरी को मुख्य परेड और झांकी निकाली जाएगी. इस दौरान शुक्रवार सुबह 6.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक चारबाग से हजरतगंज होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक ट्रैफिक बदला रहेगा.

यूपी राजधानी लखनऊ में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर 26 जनवरी को सेना के जवान विभिन्न हथियारों-उपकरणों का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही मुख्य परेड और झांकी निकाली जाएगी. इस दौरान शुक्रवार सुबह 6.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक चारबाग से हजरतगंज होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक ट्रैफिक बदला रहेगा. गणतंत्र दिवस के असवर पर चारबाग के रविंद्रालय में स्थित बाल संग्रहालय से परेड और झांकी चलकर केकेसी तिराहा, पीसीएफ बील्डिंग के सामने से छितवापुर चौकी, विकासदीप, राणा प्रताप चौराहा, हुसैनगंज चौराहा, बापू भवन होते हुए विधान सभा के सामने से हजरतगंज चौराहा से बांये अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, डीएम आवास के सामने से, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में परेड और झांकी समाप्त होगी.

Also Read: Gyanvapi Survey Case: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट 1600 पन्ने की, हर पेज का 2 रुपये करना होगा भुगतान
इन रास्तों का करें प्रयोग

  • आलमबाग, मवैय्या की ओर से चारबाग जाने वाले यातायात लाटूश रोड गुप्ता तिराहा से रविन्द्रालय (बालविद्या मन्दिर) के0के0सी की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात चारबाग लाटूश रोड (गुप्ता तिराहे) से बांसमण्डी चौराहा कैसरबाग या रविन्द्रालय से दाहिने यू-टर्न कर मवैय्या, आलमबाग होते हुए अपने मंजिल को जा सकेगा.

  • डीएवी कॉलेज ओवर ब्रिज ढाल से एवं, बॉसमण्डी चौराहे से गुरू गोविन्द सिंह चौराहा (राणा प्रताप) की ओर यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग या चारबाग तिराहे से दाहिने नत्था तिराहा, मवैय्या, आलमबाग होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा.

  • मोहन होटल तिराहे से केकेसी एपीसेन रोड तिराहे की ओर यातायात नही आ सकेगा बल्कि यह यातायात बॉसमण्डी, रविन्द्रालय तिराहा से दाहिने यू-टर्न कर नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

  • केकेसी तिराहा से चारबाग रविन्द्रालय एवं राणा प्रताप चौराहा की ओर यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लोको चौराहा, कॅुवर जगदीश, आलमबाग या सदर कैन्ट, अब्दुल हमीद चौराहा, एसएन ओबर ब्रिज, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉधीसेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

  • सदर एवं कुंवर जगदीश चौराहा (बूचड़ी ग्राउन्ड), लोको चौराहा से केकेसी, चारबाग की ओर जाने वाले यातायात लोको चौराहे से आगे नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लोको वर्क शाप फतेहअली आलमबाग या सदर कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

  • राणा प्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी, केकेसी, चारबाग की ओर यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बॉसमण्डी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

  • हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की ओर यातायात नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बॉसमण्डी या अशोक लाट कैसरबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

  • उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर एवं हुसैनगंज चौराहा की ओर जाने वाले-आने वाले यातायात को लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी विधान सभा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. यह यातायात लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर ओवर व्रिज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें. केवल कार पास वाले वाहनों को सचिवालय विधानभवन के पीछे सड़क के प्रवेश द्वार से सचिवालय के अन्दर आने की अनुमति होगी.

  • सदर ओवर ब्रिज (कैन्ट क्षेत्र) से हुसैनगंज होते हुए कैसरबाग की ओर नहीं जा सकेगें. यह यातायात कैन्ट, अब्दुल हमीद, एसएन पेट्रोल पम्प, कटाईपुल, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉंधी सेतु (1090) चौराहा, संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध, सीडीआरआई होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें.

  • बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज की ओर आने वाले यातायात को बन्दरियाबाग से आगे नहीं जाने दिया जायेगा. यह यातायात सीधे गोल्फ क्लब, गंधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा से सदर कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. केवल कार पास वाले वाहन बन्दरियाबाग से डीएसओ चौराहा होते हुये सिसेण्डी तिराहा की ओर जाकर विधान सभा गेट नं0-7 से अन्दर जा सकेंगें.

  • कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर से आने वाला यातायात हुसैनगंज (वार्लिग्टन) चौराहा या बापू भवन (रायल होटल) चौराहे की ओर नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बांसमण्डी, नत्था, आलमबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु मन्दिर तिराह से दाहिने, सुशीला स्मृतिका, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

बर्लिंग्टन चौराहा के आस-पास ऐसी रहेगी व्यवस्था

  • हुसैनगंज (वर्लिंग्टन) चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की ओर से हुसैनगंज चौराहे (बर्लिग्टन) की ओर निर्धारित समय के उपरान्त यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात उदयगंज तिराहे से सदर ओवर ब्रिज या योजना भवन, लालबहादुर शास्त्री तिराहे से दाहिने, लालबत्ती चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

  • कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से हुसैनगंज (बर्लिग्टन) चौराहे की ओर निर्धारित समय के पश्चात यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात अशोक लाट कैसरबाग चौराहे से बांसमण्डी, चारबाग, नत्था या परिवर्तन चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

बापू भवन चौराहा के आस-पास ऐसी रहेगी व्यवस्था

रायल होटल (बापू भवन) चौराहा से सिसेण्डी एवं कन्धारी बाजार (सुपर मार्केट), लालबाग चौराहा के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. सिसेण्डी की तरफ एवं कन्धारी बाजार/नूर मंजिल की तरफ से आने वाले यातायात को कुछ समय के लिए चौराहा की ओर नहीं आने दिया जायेगा बल्कि यह डॉ. सूजा रोड या लालबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

विधान सभा के सामने की यातायात व्यवस्था

  • हजरतगंज चौराहा से रायल होटल (बापू भवन) चौराहा तक विधानसभा मार्ग पर यातायात के लिए पूर्ण रुप से 25 जनवरी (गरुवार) को दोपहर 2 बजे से ही बन्द कर दिया जायेगा, ताकि बैठने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से विधानसभा के सामने पूर्ण किया जा सके.

  • नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से कैपिटल तिराहा के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. केवल कार पास वाले वाहन ही नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से जनपथ तक आ सकेगें तथा वहॉ पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे.

हजरतगंज चौराहा के आसपास की यातायात व्यवस्था

  • हजरतगंज चौराहा से निर्धारित समय के पश्चात् कोई यातायात मेफेयर, सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात को हजरतगंज चौराहा से अशोक मार्ग होते हुये मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा से संकल्पवाटिका तिराहा, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगा.

  • डीएसओ. चौराहा से सिसेण्डी तिराहा के मध्य का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा.

  • महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाले यातायात संकल्पवाटिका तिराहे से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुण्ठधाम, पीएनटी बालू अड्डा, गॉधी सेतु (1090) चौराहा, जियामऊ, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, एसएन ओबर ब्रिज कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे. गोमतीनगर, दैनिक जागरण से आने वाला यातायात सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका तिराहा, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा से क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

  • गोल्फ क्लब चौराहा से यातायात पार्करोड, हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड चौराहा से दाहिने मुड़कर नरही होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. पार्क चौराहा से कोई यातायात डीएसओ चौराहा एवं हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा.

  • जनपथ के पीछे से कोई यातायात जनपथ मार्केट होकर हजरतगंज बाजार नहीं जा सकेगा.

  • डनलप तिराहा एवं बैक आफ इण्डिया तिराहा होकर कोई यातायात अल्का तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बैंक आफ इण्डिया तिराहा से लीला सिनेमा तिराहा होकर नवल किशोर रोड की ओर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

  • लालबाग (नावेल्टी) चौराहा से किसी प्रकार के यातायात को मेफेयर तिराहा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि कैपर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. कैपर रोड तिराहा से कोई यातायात बाल्मीकि तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैपर रोड तिराहा से हरिओम मन्दिर, निशांत हास्पिटल, कैसरबाग अमेरिकन लाइब्रेरी, बारादरी, परिवर्तन चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

  • नरही से मीराबाई तिराहा से होकर हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात को मीराबाई तिराहा से दाहिने सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

परिवर्तन चौक चौराहा के आस-पास ऐसी रहेगी व्यवस्था

  • आईटी चौराहा/कैसरबाग, चौक की ओर से आने वाला यातायात जो सुभाष चौराहा होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सुभाष चौराहा से परिवर्तन चौक होकर कैसरबाग अशोक लाट चौराहा या क्लार्क अवध तिराहा या हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, बैकुण्ठधाम तिराहा, पीएनटी, गॉधी सेतू (1090) चौराहा या सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

  • प्रेस क्लब तिराहा से किसी भी प्रकार का यातायात डीएम आवास, हिन्दी संस्थान हजरतगंज की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात परिवर्तन चौक, चाइना बाजार निशात हास्पिटल होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा.

  • चिरैयाझील एवं मोतीमहल लान तिराहा से कोई यातायात स्टेट बैंक मुख्य शाखा होकर के0डी0 बाबू स्टेडियम, हिन्दी संस्थान की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चिरैयाझील तिराहा से लक्ष्मण मेला बन्धा, सकंल्प वाटिका से बांए सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा या सहारागंज सिकन्दरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

  • संकल्प वाटिका तिराहे से महानगर/निशातगंज की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहे की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुण्ठ धाम तिराहा, पीएनटी, गॉधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैन्ट होकर अपने गंतव्य जा सकेगी.

  • गोमतीनगर की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसे गाधी सेतु (1090)/पीएनटी तिराहे से सिकन्दरबाग, हजरतगंज की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग लालबत्ती, कैन्ट होकर या समतामूलक, आरआरबंधा, पेपरमिल तिराहा हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी.

  • चारबाग से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें नत्था तिराहे से चारबाग रविन्द्रालय, के0के0सी0 राणा प्रताप, हुसैनगंज, कैसरबाग, विधान सभा, हजरतगंज की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह मवैया, आलमबाग, कुंवर जगदीश, कैन्ट, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉधीसेतु (1090) चौराहा, पीएनटी, सिकन्दरबाग चौराहा से दाहिने संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी.

  • कैसरबाग की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें रायल होटल, हुसैनगंज की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह बांसमण्डी चौराहा, चारबाग, नत्था, मवैया या क्लार्क अवध, हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, पीएनटी, गॉधीसेतु (1090) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें