12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, दो अन्य घायल

प्रतिनिधि बौंसी. बौंसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रविवार को श्याम बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र

प्रतिनिधि बौंसी. बौंसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रविवार को श्याम बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के डोराडीह गांव निवासी बाबूराम सोरेन का 23 वर्षीय पुत्र मंगल सोरेन, बाबूलाल टुडू का 20 वर्षीय पुत्र लेखराम टुडू एवं रत्तू सोरेन का 20 वर्षीय पुत्र बबलू सोरेन बाइक पर सवार होकर श्याम बाजार के लिए निकला था. बताया जाता है कि यह तीनों युवक विवाह समारोह के लिए डीजे बुकिंग करने के लिए निकले थे. बाइक सवार चालक ने श्याम बाजार के समीप एक दीवार में बाइक की जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर तीनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डा. रोहित कुमार सिन्हा ने इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. लेकिन गंभीर रूप से जख्मी ने भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही एंबुलेंस पर दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद माता-पिता सहित अन्य परिजन अस्पताल पहुंच गये. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बताया जाता है कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. पिता के द्वारा पुत्र के शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया गया. बताया गया कि बहन और बहनोई के आने के बाद युवक का अंतिम संस्कार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें