प्रतिनिधि, फलका फलका थाना क्षेत्र के पटवारी टोला कबलसिया गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर जमकर मार पीट हुई है. दोनों पक्षों ने कुल ग्यारह लोगों के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी करने को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्रथम पक्ष के पीड़ित हिरू मंडल ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मैं अपना जमीन पर घर बना रहा था. तभी भूमि विवाद को लेकर अशोक मंडल, संजय मंडल, जोगिंदर मंडल, अंकित मंडल सभी पटवारी टोला कबलसिया निवासी आया और गाली-गलौज करने लगा. जब गाली देने से मना किया तो अशोक मंडल मेरे सर पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मारपीट के क्रम में बीच बचाव करने मेरा भाई एवं पिता आया तो संजय मंडल और उनका पूरा परिवार मिलकर लाठी-डंडे व तेज धारदार हथियार से बेरहमी से मारपीट करने तथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने आगे कहा है कि उक्त जमीन मेरे दादा के नाम से है. सभी भाइयों में बंटवारा हो चुका है. सभी आरोपी जबरन घर बनाने से रोक रहे हैं. मामले में द्वितीय पक्ष ने भी प्रथम पक्ष के सात लोगों के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है. मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है