10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

धोरैया. पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बेलडीहा तीन मुहानी मोड़ के समीप से एक बाइक सवार दो कारोबारी को 19 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया

धोरैया. पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बेलडीहा तीन मुहानी मोड़ के समीप से एक बाइक सवार दो कारोबारी को 19 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी में अमरपुर वार्ड नंबर 9 निवासी राजकुमार ठाकुर उर्फ राजा व अमित कुमार शामिल हैंं. जानकारी देते हुए धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में थाना के एएसआई मुकेश कुमार ने दलबल के सहयोग से बाइक सवार दोनों कारोबारी को गिरफ्तार किया. दोनों कारोबारी बाइक पर शराब लेकर झारखंड की ओर से आ रहे थे. इस संदर्भ में थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारोबारी को न्यायिक हिरासत में सोमवार को बांका जेल भेजा जायेगा. शादी की नीयत से पत्नी को भगा ले जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज. धोरैया. धनकुंड थाना क्षेत्र के कथौनी गांव निवासी कुंदन कुमार ने अपनी पत्नी को शादी की नीयत से भगा ले जाने को लेकर धनकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें अपने ससुराल भागलपुर जिला अंतर्गत शाहकुंड थाना क्षेत्र के सादपर गांव निवासी शुभम कुमार को आरोपी बनाया है. थाना में दिये गये कहा है कि उसकी शादी इसी वर्ष 26 मार्च को सादपर गांव निवासी संजय मंडल की पुत्री रूप कुमारी के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. तब से उसकी पत्नी उसके साथ ही रह रही थी. गत 28 जुलाई को खाना पीना खाने के बाद रात्रि करीब 9 बजे वे अपनी पत्नी के साथ घर में सोया था. रात करीब 1 बजे नींद खुली तो देखा कि उसकी पत्नी बिस्तर पर नहीं थी. तब उसने अपने घर वालों को जगाया और खोजबीन करने लगे. लेकिन वे नहीं मिली. जब उसकी मां ने बक्शा खोल कर देखा तो बक्से से जेवरात आदि गायब था. वहीं थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि आवेदन को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें