26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 बजते ही लगा गया जाम कड़ी धूप में हुए लोग परेशान

पूर्णिया. भट्ठा बाजार स्थित जिलास्कूल रोड बुधवार को दिन के 11 बजते-बजते जाम की चपेट में आ गया. इस वजह से चिलचिलाती धूप में लोगों को खासी परेशानी उठानी पडी.

पूर्णिया. भट्ठा बाजार स्थित जिलास्कूल रोड बुधवार को दिन के 11 बजते-बजते जाम की चपेट में आ गया. इस वजह से चिलचिलाती धूप में लोगों को खासी परेशानी उठानी पडी. खीरू चौक से आस्था मंदिर तथा चित्रवाणी रोड की ओर जानेवाली सड़क के दोनों ओर लंबी लाइने लग गयीं. हालांकि वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने धीरे धीरे जाम को नियंत्रित कर लिया लेकिन काफी देर तक दोनों ही ओर की सड़कें जाम नजर आयीं. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर जिला स्कूल परिसर का इस्तेमाल जिला प्रशासन के द्वारा मतदान डिस्पैच सेंटर के रूप में किया जा रहा है. बुधवार को इस स्थान पर बनाये गये तीन विधानसभा क्षेत्र बनमनखी, कसबा तथा रुपौली में मतदान कराने के लिए सभी मतदान कर्मियों को सामग्रियां दी जा रही थीं. इसी मतदान सामग्रियों को प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में आये मतदान कर्मियों ने जिला स्कूल मैदान के बाहर सडकों के दोनों ही किनारों पर दूर तक अपने वाहन खड़े कर दिए थे क्योंकि उन्हें स्कूल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी. इनमें ज्यादातर मोटरसाईकिल शामिल थे. इस वजह से मुख्य सड़क छोटी पड़ती चली गयी और बाद में दोनों ही ओर से वाहनों के आने से जाम की स्थिति बन गयी. इस दौरान पुलिस द्वारा वहां अवैध पार्किंग को लेकर वाहनों की लिफ्टिंग भी की गयी लेकिन फिर जाम लग जाने की वजह से बाईक लिफ्टिंग का काम बंद करना पड़ा. फोटो – 24 पूर्णिया 18-अवैध पार्क किये वाहनों को लिफ्ट करते पुलिस के जवान 19 – जिला स्कूल रोड में लगा जाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें