Weather Forecast Today Updates: दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. बिहार,झारखंड, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. मॉनसून की बारिश उनके राज्य में कब होगी ? इस सवाल का जवाब वो जानना चाहते हैं. आइए जानते हैं कि मौसम अगले कुछ दिनों तक कैसा रहने वाला है.
उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश को चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग आईएमडी के अनुसार, उत्तर में कहीं भी मानसून वास्तव में शुरू नहीं हुआ है.
मौसम विभाग ने मंगलवार से दक्षिणी प्रायद्वीप में बारिश में वृद्धि का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने कहा, अगले पांच दिनों के दौरान कर्नाटक, केरल और माहे तथा लक्षद्वीप में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
यहां चर्चा कर दें कि केरल में मॉनसून ने मई के अंतिम दिनों में दस्तक दे दी है, लेकिन फिलहाल मध्य प्रदेश के लोगों को, खासतौर पर पश्चिमी मध्य प्रदेश के लोगों को दो हफ्ते और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विज्ञानियों की मानें, तो फिलहाल यहां का मौसम शुष्क ही नजर आने वाला है. मॉनसून की गति देख यह संभावना जतायी जा रही है कि सूबे में मॉनसून 15 से 20 जून के बाद ही पहुंचेगा.
दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को दिल्ली में दिन में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने आंशिक बादल छाए रहने, कहीं-कहीं लू चलने और दिन में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई.
मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी के साथ लू का सामना करना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश के नौगांव में रविवार को पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इस बीच, कम से कम 16 कस्बों और शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक दर्ज किया गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि विदर्भ के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी भीषण गर्मी के साथ लू की स्थिति बनी हुई है. उत्तर प्रदेश के बांदा और राजस्थान के गंगानगर में अधिकतम तापमान क्रमश: 46.8 डिग्री सेल्सियस और 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों में मध्य भारत के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा और इसके बाद पारा दो से तीन डिग्री नीचे जाने की संभावना है.
इस बीच, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून असम और मेघालय के साथ पूरे उत्तर-पूर्वी भारत में सक्रिय बना हुआ है. बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान इन इलाकों में भारी वर्षा हुई. मौसम विभाग ने मंगलवार से दक्षिणी प्रायद्वीप में बारिश में वृद्धि का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान कर्नाटक, केरल और माहे तथा लक्षद्वीप में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए