Weather Forecast Today Updates: दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में ओलावृष्टि और बारिश हुई जिससे लोगों को राहत मिली. उत्तर प्रदेश में भीमौसम ने करवट ली. यहां कई इलाकों में आंधी-पानी से मौसम हुआ सुहावना हो गया है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम
पीके जेना (विशेष राहत आयुक्त, ओडिशा) ने जानकारी दी है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा सूचित किया गया है कि दक्षिण अंडमान सागर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हुआ है. इसके लो प्रेशर एरिया में तब्दील होने की संभावना बतायी जा रही है. इसके विकसित होने के बाद इसकी तीव्रता का अनुमान लगाना आसान होगा. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर ओडिशा के मलकानगिरी से मयूरभंज तक के 18 ज़िलों के कलेक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है. बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात के कारण 17 NDRF, 20 ODRAF और अग्निशमन सेवा विभाग की 175 टीमें जरूरत पड़ने पर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक सफदरजंग वेधशाला में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने और गरज के साथ छींटे पड़ने तथा बिजली चमकने का अनुमान है.
हरियाणा और पंजाब में बुधवार को बारिश हुई, जिसके चलते लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. चंडीगढ़ से लगे पंजाब के मोहाली और हरियाणा के पंचकूला में भी बारिश हुई. चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान बीते कुछ दिन से सामान्य से काफी अधिक रहा है. चंडीगढ़ के निवासी ललित गोयल ने कहा कि बारिश के चलते लोगों को चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत मिली है.
तेलंगाना के शहरी और अन्य हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. राज्य की राजधानी हैदराबाद में, अंबरपेट, कुकटपल्ली, मलकाजगिरी और मुशीराबाद और पुराने शहर सहित कई इलाकों से जलजमाव की सूचना मिली है। कुछ स्थानों पर पेड़ उखड़ गए.
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार देर शाम मौसम ने करवट ली और तेज हवा व आंधी-पानी से लोगों को गर्मी से राहत मिली. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र की मानें तो सूबे के कई पश्चिमी तथा कुछ पूर्वी इलाकों में देर शाम तेज आंधी आई और हल्की बारिश भी हुई. दक्षिण पूर्वी हवाओं की वजह से मौसम में यह तब्दीली आई है. प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.
बिहार के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार हैं. यहां अगले हफ्ते तक लू लोगों को परेशान नहीं करेगी. उत्तर व पूर्व बिहार के कई जिलों में आंधी-पानी के कारण बुधवार को राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे तक पहुंच गया है. दक्षिणी बिहार में यह दो से तीन डिग्री और उत्तरी बिहार में तीन से सात डिग्री नीचे तक दर्ज हुआ है. दक्षिणी बिहार के कई जिलों में रात का पारा सामान्य से चार डिग्री तक अधिक है. ये जिले दक्षिणी-पश्चिमी बिहार से जुड़े हैं. छह मई तक प्रदेश के 26 से अधिक जिले में आंधी-पानी के आसार बने रहेंगे.