37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Chunav Live 2022: अब्बास अंसारी पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- जैसा बाप, वैसा बेटा

सबकी नजर अब 7 मार्च को होने वाले सातवें चरण (Seventh Phase) के मतदान पर है. रैली और जनसभाओं का दौर खत्म हो चुका है. सपा (SP), भाजपा (BJP), बसपा (BSP), आप (AAP) और कांग्रेस (Congress) सहित दूसरी राजनीतिक दलों के गलियारों में होने वाली हर हलचल को जानने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ...

लाइव अपडेट

अब्बास अंसारी के बहाने अखिलेश यादव और मुख्तार अंसारी पर निशाना

मऊ सदर से सपा-सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी अब्बास अंसारी के वायरल वीडियो पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसा गुरु, वैसा चेला. जैसा बाप, वैसा बेटा. दरअसल, अब्बास अंसारी ने कहा था, मैं अखिलेश यादव से कहकर आया हूं, छह महीने तक कोई ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी भइया. पहले हिसाब किताब होगा.

यूपी की 80 फीसदी सीटें जीतेंगे- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि 80 फीसदी सीटें बीजेपी जीतेगी. बाकि 20 फीसदी में बंटवारा होगा.

मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए मतदान अधिकारी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले मतदान दल और अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए.

मतदान पर नजर बनाए रखने के लिए तैनात किए गए...

मतदान पर नजर बनाए रखने के लिए आयोग द्वारा 52 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं. उक्त के अतिरिक्त 1621 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 195 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2796 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.

इन तीन जनपदों में शाम 4 बजे तक ही होगा मतदान

Up Chunav Live 2022: अब्बास अंसारी पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- जैसा बाप, वैसा बेटा
Up chunav live 2022: अब्बास अंसारी पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- जैसा बाप, वैसा बेटा 1

यूपी विधानसभा चुुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 54 विधानसभा सीट पर 7 मार्च को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. इनमें से 383-चकिया (जनपद-चंदौली) तथा 401-राबर्टसगंज (जनपद-सोनभद्र) एवं 403-दुद्धी (जनपद-सोनभद्र) विधानसभा सीट निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. शेष 51 विधानसभा निर्वाचन सीटों में शाम 6 बजे तक चलेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे बच्चों से संवाद...

रूस और यूक्रेन से लौटे छात्रों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की. इस बीच छात्रों ने उनसे आपबीती बताई. इसके बाद सीएम योगी ने उन्हें धैर्य और साहस का संदेश दिया.

3:30 पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सातवें चरण की देंगे जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला रविवार 6 मार्च को दोपहर 3:30 बजे जनपथ सचिवालय स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के 7वें तल मीडिया सेंटर सभागार में सातवें चरण के मतदान की तैयारियों व व्यवस्थाओं के सम्बंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे.

ओम प्रकाश राजभर पर सबकी नजर

ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर की जहूराबाद सीट से चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार ये बनारस की शिवपुर विधानसभा से चुनाव लड़े थे और योगी सरकार में मंत्री भी बने थे. इस बार शिवपुर से राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनाव लड़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से बनारस पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं क्योंकि सातवें चरण में यहां भी मतदान होना है. प्रधानमंत्री होने के बाद भी मोदी यहां के विधानसभा चुनावों के चलते तीन दिन बनारस में रहे.

यूपी चुनाव के अंतिम चरण में 2 करोड़ 5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य में सातवें चरण में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं. सातवें चरण के लिए चुनाव आयोग ने 12 हजार से अधिक मतदान केंद्र और 23 हजार से अधिक मतदेय स्थल बनाए हैं.

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने पाला बदलने की वजह बताई है. उन्‍होंने न्‍यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि मैं आज समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ हूं. दरअसल अखिलेश यादव विकास, महिला सुरक्षा और युवाओं की बात करते हैं. मैंने भी एक युवा होने के नाते सोचता हूं.

योगी सरकार की आखिरी परीक्षा में 6 मंत्री

योगी सरकार के सात मंत्रियों की साख इस चरण में दांव पर है. सातवें चरण में उतरे छह वर्तमान मंत्रियों में एक कैबिनेट, दो राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और तीन राज्य मंत्री स्तर के हैं. तीन मौजूदा मंत्री तो वाराणसी की विभिन्न सीटों पर दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं.

  • योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर वाराणसी की शिवपुर सीट से फिर किस्मत आजमा रहे हैं.

  • स्टांप एवं निबंधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तर.

  • पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी वाराणसी दक्षिण.

  • आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश यादव जौनपुर

  • ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मीरजापुर की मड़िहान सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

  • वन एवं पर्यावरण मंत्री रहे दारा सिंह चौहान विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद सपा में शामिल हो चुके हैं. वह मऊ की घोसी सीट से सपा प्रत्याशी हैं.

सातवें चरण में यूपी के 9 जिलों के नाम...

चुनाव आयोग ने सातवें चरण के चुनाव के लिए यूपी के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीट पर मतदान कराना तय किया है. 7 मार्च को होगा मतदान कराया जाएगा. इन 54 विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सातवें चरण के 9 जिलों में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.

सातवें चरण के तहत 7 मार्च को जिन 54 विधानसभा सीटों के लिये मतदान होना है,उनमें 343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आज़मगढ़, 348-निज़ामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (सुरक्षित), 352-मेहनगर (सुरक्षित), 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद-गोहना (सुरक्षित), 356-मऊ, 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगरा बादशाहपुर, 369-मछलीशहर (सुरक्षित), 370-मड़ियाहू, 371-जफराबाद, 372-केराकत (सुरक्षित), 373-जखनियां (सुरक्षित), 374-सैदपुर (सुरक्षित), 375-गाजीपुर, 376-जंगीपुर, 377-जहूराबाद, 378-मोहम्मदाबाद, 379-जमानिया, 380-मुगलसराय, 381-सकलडीहा, 382-सैयदराजा, 383-चकिया (सुरक्षित), 384-पिण्ड्रा, 385-अजगरा (सुरक्षित), 386-शिवपुर, 387-रोहनिया, 388-वाराणसी उत्तर, 389-वाराणसी दक्षिण, 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट, 391-सेवापुरी, 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (सुरक्षित), 395-छानबे (सुरक्षित), 396-मिर्जापुर, 397-मझवां, 398-चुनार, 399-मड़िहान, 400-घोरावल, 401-राबट्र्सगंज, 402-ओबरा (सुरक्षित) एवं 403-दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा सीट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें