27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajya Sabha Election 2022: कर्नाटक से निर्मला सीतारमण समेत भाजपा के तीन 3 उम्मीदवार राज्यसभा पहुंचे

Rajya Sabha Election Updates : हरियाणा, महाराष्ट्र में अब तक मतगणना शुरू नहीं हो पायी है. राजस्थान में कांग्रेस के सभी 3 उम्मीदवार जीत गये. भाजपा के खाते में एक सीट आयी. कर्नाटक में भाजपा के सभी 3 उम्मीदवार जीत गये हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट आयी है.

लाइव अपडेट

हरियाणा और महाराष्ट्र में अब तक शुरू नहीं हुई वोटों की गिनती

हरियाणा और महाराष्ट्र में अब तक मतगणना शुरू नहीं हो पायी है. कर्नाटक और राजस्थान में मतगणना पूरी हो चुकी है. राजस्थान में कांग्रेस के सभी 3 उम्मीदवार जीत गये. भाजपा के खाते में एक सीट आयी है. कर्नाटक में भाजपा के सभी 3 उम्मीदवार जीत गये हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट आयी है.

कर्नाटक से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत भाजपा के तीन 3 उम्मीदवार राज्यसभा पहुंचे

कर्नाटक से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत भारतीय जनता पार्टी के 3 उम्मीदवार जीते. कांग्रेस के टिकट पर जयराम रमेश को जीत मिली है. भाजपा के टिकट पर राज्यसभा पहुंचने वाले दो उम्मीदवारों के नाम जगेश और लेहर सिंह सिरोया हैं.

राजस्थान में भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी जीते, हार गये सुभाष चंद्र गोयल

राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी चुनाव जीत गये हैं. भाजपा समर्थिक निर्दलीय उम्मीदवार और उद्योगपति सुभाष चंद्र गोयल को पराजय का मुंह देखना पड़ा.

राजस्थान में कांग्रेस के सभी तीन उम्मीदवार जीते

राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस पार्टी के सभी तीन उम्मीदवार प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला जीत गये हैं.

कर्नाटक से कांग्रेस के जयराम रमेश और भाजपा की निर्मला सीतारमण जीतीं

कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव के परिणाम आ गये हैं. कांग्रेस पार्टी के जयराम रमेश और भारतीय जनता पार्टी की निर्मला सीतारमण चुनाव जीत गयीं हैं.

महाराष्ट्र में तीन विधायकों के मतपत्रों पर भाजपा की आपत्ति के कारण मतगणना में देरी

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए मतगणना में शुक्रवार शाम को देरी हुई, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के तीन विधायकों द्वारा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए डाले गये मतों को लेकर आपत्ति जतायी. राज्य विधानमंडल के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना रोक दी गयी है. प्रदेश भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड, यशोमती ठाकुर और शिवसेना विधायक सुहास कांडे ने मतदान के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया. हमने निर्वाचन आयोग के समक्ष अपील की है कि उनके वोटों को अमान्य ठहराया जाये.’

महाराष्ट्र में तीन और हरियाणा में दो विधायकों ने मतपत्र दिखाकर चुनाव का नियम तोड़ा, भाजपा ने की ये मांग

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के तीन विधायकों और हरियाणा में कांग्रेस के दो विधायकों ने मतपत्र दिखाकर राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ की. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि मतपत्र दिखाने वाले विधायकों के वोट को रद्द किया जाये.

हरियाणा में काउंटिंग रोकी गयी, भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला

हरियाणा में वोटों की काउंटिंग रोक दी गयी है. भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला. भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव को रद्द कर दिया जाये, क्योंकि सेक्रेसी ऑफ वोटिंग का उल्लंघन किया गया है.

चार राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों के लिए मतदान खत्म, काउंटिंग 5 बजे

देश के चार राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान चल रहा है. मतदान शुरू होने से पहले कई प्रतिद्वंद्वी दलों ने खरीद-फरोख्त के प्रयासों के आरोपों के बीच अपने विधायकों को होटलों और रिजॉर्ट में ठहरा रखा था. मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चला. वोटों की गिनती शाम पांच बजे शुरू की जायेगी. निर्वाचन आयोग ने हाल ही में 57 राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की थी.

महाराष्ट्र में भाजपा ने एमवीए के तीन वोटों पर आपत्ति जताई, कांग्रेस ने किया जीत का दावा

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव पर भाजपा नेता पीयूष गोयल के पोलिंग एजेंट बीजेपी के पराग अलावानी ने कहा कि एमवीए के तीन वोटों- कांग्रेस की यशोमती ठाकुर, एनसीपी के जितेंद्र आव्हाड और शिवसेना के सुहास कांडे पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी ने रिटर्निंग ऑफिसर से उनके वोटों को अमान्य रखने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि आपत्ति इसलिए उठाई गई, क्योंकि दो विधायकों ने अपने दलों के मतदान एजेंटों को अपना मतपत्र दिया, जो नियमों का उल्लंघन है. वे अपने मतपत्र केवल अपने एजेंटों को दिखा सकते हैं और उन्हें किसी को नहीं सौंप सकते. वहीं, भाजपा के दावे पर कांग्रेस ने यशोमती ठाकुर ने कहा कि एमवीए के सभी चार उम्मीदवार चुने जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा यह जानती है और इसीलिए वह भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है.

महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 260 विधायकों ने किया मतदान

महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए हो रहे मतदान के दौरान दोपहर 1 बजे तक राज्य के करीब 260 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर लगाया क्रॉस वोटिंग कराने का आरोप

कर्नाटक के जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर क्रॉस वोटिंग कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'मैंने कहा था कि श्रीनिवास गौड़ा कांग्रेस को वोट देंगे. एसआर श्रीनिवास ने भी जद (एस) को वोट नहीं दिया. कांग्रेस ने आज अपना असली चेहरा दिखाया है. कांग्रेस भाजपा की 'बी' टीम है. वे देश में भाजपा के उदय के मुख्य दोषी हैं.'

राजस्थान के कांग्रेसी एमएलए ने रिजल्ट पर रोक लगाने के लिए SC में अर्जी दी

अभी हाल ही में बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान में हो रहे राज्यसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिका दायर की.

हरियाणा के विधायक बलराज कुंडू ने खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप

हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि मैं कार्तिकेय शर्मा या किसी अन्य उम्मीदवार को वोट नहीं दूंगा और आज 'अनुपस्थित' रहूंगा. मैं हरियाणा के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा. यहां विधायकों की खरीद-फरोख्त की 'मंडी' है. मेरे पास कई प्रस्ताव आए, लेकिन कोई मुझे खरीद नहीं सकता या मुझे धमकी नहीं दे सकता.

मतदान के दौरान राजस्थान में विवाद, भाजपा विधायक शोभारानी का वोट खारिज

टीवी न्यूज के अनुसार, राज्यसभा चुनाव के मतदान के दौरान राजस्थान में विवाद खड़ा हो गया. खबर है कि भाजपा विधायक शोभारानी का वोट खारिज कर दिया गया है. शोभारानी को वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है. विधायक कैलाश मीणा के वोट पर भी विवाद है. सूत्र बता रह हैं कि क्रॉस वोटिंग की वजह से विवाद पैदा हुआ है.

जेडीएस नेता श्रीनिवास गौड़ा का दावा, कांग्रेस के लिए किया वोट

कर्नाटक के जेडीएस नेता के श्रीनिवास गौड़ा ने कहा कि मैंने कांग्रेस के लिए वोट किया है, क्योंकि मैं उसे चाहता हूं.

चंडीगढ़ में वोट करने विधानसभा पहुंचे कांग्रेस के विधायक

चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस के विधायक वोट डालने विधानसभा पहुंचे.

महाराष्ट्र में 11:37 बजे तक 80 विधायकों ने डाला वोट

महाराष्ट्र: राज्यसभा चुनाव के लिए 11:37 बजे तक 180 विधायकों ने वोट डाला।

हमारे तीनों विधायक राज्यसभा में चुनकर जाएंगे, आज शाम को चल जाएगा पता - पायलट

राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने दावा किया कि हमारे तीनों विधायक राज्यसभा में चुनकर जाएंगे और सभा में हमारी पार्टी की आवाज बनेंगे. सभी विधायक और निर्दलीय भी हमारे साथ हैं. दिक़्कत की कोई आशंका ही नहीं है. सारे विधायक एकजुट और मज़बूत हैं. आज शाम तक पता चल जाएगा कि हमारे सारे विधायक जीतेंगे.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने डाला वोट

चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाला.

दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा से अजय माकन की जीत का किया दावा

राज्यसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने चंडीगढ़ में दावा किया कि हमारे प्रत्याशी अजय माकन जीत रहे हैं और हरियाणा विधानसभा में हमारी जितनी संख्याबल है उससे ज्यादा वोट उनके पक्ष में आज होगी. हमें ऐसा विश्वास है.

कर्नाटक में कांग्रेस के कार्यालय में घुसे भाजपा नेता सीटी रवि

कर्नाटक के जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि सीटी रवि भाजपा के महासचिव हैं, तो वह कांग्रेस कार्यालय में कैसे घुसे? इससे पता चलता है कि सीटी रवि भाजपा उम्मीदवार की जीत में सहयोग के लिए सिद्धारमैया से मिलने गए थे. मुझे यकीन है हमारे तीनों उम्मीदवार निर्वाचित होंगे. सिद्धारमैया भी कांग्रेस को वोट देने से पहले 2-3 बार सोचेंगे, मुझे लगता है वे भी भाजपा को वोट देंगे. लोकतांत्रिक सिद्धांतों का मूल्य रखने वाला कोई भी व्यक्ति कांग्रेस और जेडीएस को कभी वोट नहीं देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें