Delhi MCD Election 2022 Updates in Hindi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल ही में परिसीमन के बाद आज पहले निकाय चुनाव के लिए लोग मतदान कर रहे हैं. पूरी दिल्ली में 13,638 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. कुल 56 हजार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां कुल 250 वार्ड में वोटिंग होनी है. चुनाव के मद्देनजर रविवार को यानी आज राष्ट्रीय राजधानी में सभी खुदरा और थोक बाजार बंद हैं. इसके बारे में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज ने इसके बारे में जानकारी दी है. मतदान के पल पल की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ..
दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि सभी 250 वार्डों में शाम साढ़े पांच बजे तक लगभग 50 फीसदी मतदान हुआ.
दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले के कटेवारा गांव के लोगों ने एमसीडी चुनाव का बहिष्कार किया है. लोगों का कहना है कि गांव में उचित सड़क, नालियां जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण उन्होंने एमसीडी चुनाव का बहिष्कार किया है. उनका कहना है कि जब तक अधिकारी हमारी शिकायत नहीं सुनेंगे, हम वोट नहीं देंगे.
दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. दोपहर 2 बजे तक करीब 30 फीसदी मतदान हो चुका है. चुनाव में मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. एमसीडी के 250 वार्ड के लिए हो रहे चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता हिस्सा ले रहे हैं.
दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के लिए मतदान जारी है. इसी बीच राजनीति गरमाती नजर आ रही है. भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों ने ही वोटर लिस्ट से अपने समर्थकों के नाम गायब होने का की बात उठायी है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे करीब एक हजार समर्थकों के वोट काटने का काम किया गया है, तो वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं जो एक साजिश के तहत किया गया है.
दिल्ली में निगम चुनाव के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. इस चुनाव में मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्ड के लिए हो रहे चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के पात्र हैं, जिसके परिणाम राष्ट्रीय राजधानी से परे प्रभाव डाल सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने कहा कि हमें जनता पर पूरा भरोसा है, हमने क्षेत्र में जनता की सेवा की है. हर मुद्दे के ऊपर काम किया है. मैं केजरीवाल जी के बयान से सहमत हूं कि ईमानदार पार्टी को ही वोट करना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार CM, उप-CM और अन्य मंत्री है उनका रिकोर्ड तो जनता के सामने है.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली से बेहद प्यार करते हैं, दिल्ली की जनता से अपील है कि वे मतदान करें. आप ऐसी पार्टी को वोट दें जो काम करती है, कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें, भष्टाचारी को नहीं शरीफ को वोट दें. अगले 5 साल तक काम करके दिल्ली को चमकाना है.
MCD चुनाव में वोट डालने के बाद भाजपा उम्मीदवार राज रानी ने कहा कि MCD के एकीकरण से रुके हुए विकास के कार्यों के लिए पूरा बजट मिलेगा. AAP के चुने हुए मंत्री जेल में हैं तो वे काम कैसे कर पाएंगे. जैसा उनका पहला नेतृत्व है वैसा ही MCD में भी होगा. मुझे यकीन है कि यहां से मुझे 100% समर्थन है.
अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग वोट डालेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, मुझे उम्मीद है कि लोग उसी के अनुसार मतदान करेंगे. दिल्ली ने पिछले 15 वर्षों में भाजपा का काम देखा है.
भाजपा सांसद परवेश वर्मा और उनकी पत्नी ने मटियाला गांव के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गोवा, उत्तराखंड और यूपी में सरकार बनाने का दावा कर रही थी लेकिन लोग जानते हैं कि उन्हें झूठ बोलने की आदत है. कोरोना काल के दौरान, AAP का कोई भी व्यक्ति लोगों के लिए काम करते नहीं देखा गया. लोगों के साथ केवल एमसीडी के कार्यकर्ता ही खड़े थे. एमसीडी चुनाव में हमें 250 में से करीब 210 सीटें मिल रही हैं.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि नगर निगम चुनाव में डेढ़ करोड़ लोग वोट डालने जा रहे हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इस बात को ध्यान में रखें कि शहर को साफ रखना एमसीडी की प्राथमिकता है. बीजेपी ने 15 साल से दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया, वह लोगों के लिए काम करने में बुरी तरह विफल रही है.
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 68 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है, जबकि 68 को ‘पिंक' मतदान केंद्र बनाया गया है. साल 2017 में हुए निकाय चुनाव में भाजपा ने कुल 270 वार्ड में से 181 में जीत हासिल की थी. प्रत्याशियों के निधन के कारण दो सीट पर मतदान नहीं हो सका था. 'आप' ने 48 और कांग्रेस ने 27 वार्ड में जीत दर्ज की थी. 2017 में 53 फीसदी मतदान हुआ था.
दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों के बाद नगर निगम का यह पहला चुनाव है और अधिकारियों की ओर साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, 493 स्थानों पर 3360 बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एमसीडी चुनाव सुगम तरीके से कराने के लिए करीब 40,000 पुलिसकर्मी, 20,000 होमगार्ड और अर्द्धसैनिक तथा राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनी को तैनात किया गया है.
MCD चुनाव में वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि ये चुनाव गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का चुनाव है, मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सबसे बेहतरीन हैं. पिछली बार हमे 24% वोट मिले थे और हमने 31 सीटें जीती थी.2019 में भी हमें 22-23 % वोट मिले थे.
वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि लोगों को उम्मीदवारों को देखना चाहिए और उसी हिसाब से वोट देना चाहिए. कांग्रेस के उम्मीदवार अच्छे हैं और लोगों को उस उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो चुनाव के बाद उनके लिए उपलब्ध होगा.
‘आप' और भाजपा दोनों ने विश्वास जताया है कि वे चुनावों में विजयी होंगी, जबकि कांग्रेस खोया हुआ अपना जनाधार हासिल करने का प्रयास कर रही है. चुनाव से पहले दिल्ली में ‘आप' और भाजपा के बड़े नेताओं ने प्रचार किया और गलियों में घूम कर अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगे.
2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान इसे तीन हिस्सों- उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों में बांट दिया गया था. हालांकि, इस साल फिर से तीनों को एकीकृत कर दिया गया. राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव द्वारा चार नवंबर को एमसीडी चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी थी.
परिसीसन की कवायद और उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों को मिलाकर एकीकृत एमसीडी बनाने के बाद यह पहला चुनाव है. एकीकृत एमसीडी 22 मई से अस्तित्व में आयी है. रविवार को होने वाला मतदान गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से तीन दिन बाद और दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले हो रहा है. एमसीडी को 1958 में स्थापित किया गया था.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सभी 250 वार्ड के लिए कुछ देर में मतदान शुरू हो जाएगा और इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. एमसीडी चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए योग्य हैं.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की ओर से साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है, जिसमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए