Coronavirus Updates Today : कोरोना संक्रमण के मामले देश में एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं जिसने चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 के 865 नये मामले सामने आये हैं जबकि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,640 नये मामले सामने आये हैं. कोरोना संक्रमण से जुड़ी बड़ी खबरें यहां पढ़ें
आंकड़ों के अनुसार, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,07,189 पर पहुंच गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.55 प्रतिशत है. मंत्रालय की मानें तो, संक्रमण की दैनिक दर 3.40 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.59 प्रतिशत दर्ज की गयी.
कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के नमूनों के जीनोम अनुक्रमण से पता चला है कि ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट बीए.4 और बीए.5 के कारण इस साल की शुरुआत में संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी. विशेषज्ञों की मानें तो, राज्य में संक्रमण के मामलों में हालिया वृद्धि के लिए वायरस के सब वैरिएंट बीए.5 जिम्मेदार रहा.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 167 नये मामले सामने आये हैं. इन आंकड़ों के साथ ही सूबे में गुरुवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,54,346 हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गयी कि गुरुवार को संक्रमण के 167 नये मामले आये हैं. इनमें रायपुर से 55, दुर्ग से 33, राजनांदगांव से आठ, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से छह, धमतरी से दो, बलौदाबाजार से आठ, महासमुंद से एक, बिलासपुर से 12, कोरबा से तीन, जांजगीर-चांपा से पांच, मुंगेली से दो, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से एक, सरगुजा से आठ, सूरजपुर से छह, बलरामपुर से एक, जशपुर से दो, दंतेवाड़ा से एक और बीजापुर से एक मामला है.
दिल्ली में 4.45 दैनिक संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 865 नये मामले मिले. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में किसी मरीज़ की मौत पिछले 24 घंटे में नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो, इन नये मामलों के साथ ही दिल्ली में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,34,874 हो चुकी है. वहीं मृतकों की संख्या 26,261 पर स्थिर रही.
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,640 नये मामले मिले. वहीं तीन मरीज़ों की संक्रमण के कारण मौत हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में कहा कि इन नये मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 79,76,114 हो गयी, जबकि अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 1,47,925 तक पहुंच गई है.
भाषा इनपुट के साथ
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए