36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Rose Day 2022: आज मनाया जा रहा है विश्व गुलाब दिवस, जानें कैंसर पीड़ितों के लिए क्यों खास है ये दिन

World Rose Day 2022: कैंसर वेलफेयर पेशेंट्स के लिए मनाया जाने वाला वर्ल्ड रोज डे के लिए 22 सितंबर का दिन तय किया गया है. ये दिन एक 12 साल की नन्हीं बच्ची मेलिंडा रोज की याद में मनाया जाता है. वर्ल्ड रोज डे के दिन कैंसर पीड़ितों को और उनके देखभाल करने वालों को गुलाब का फूल दिया जाता है.

World Rose Day For Cancer Patients 2022: फरवरी में Valentines Day के दिनों में आने वाला रोज डे तो सबको याद रहता है, लेकिन आपने सितंबर में भी रोज डे मनाया जाता है, जी हां, आज यानी 22 सितंबर को वर्ल्ड रोज डे मनाया जा रहा है. दिन कैंसर पीड़ितों के साथ मानवीय व्यवहार करने और उनका दुख बांटने के संदर्भ में हर साल 22 सितंबर को मनाया जाता है.

World Rose Day 2022: रोज की याद में मनाते हैं रोज डे

कैंसर वेलफेयर पेशेंट्स के लिए मनाया जाने वाला वर्ल्ड रोज डे के लिए 22 सितंबर का दिन तय किया गया है. ये दिन एक 12 साल की नन्हीं बच्ची मेलिंडा रोज की याद में मनाया जाता है. कनाडा में रहने वाली ये बहादुर बच्ची Askin’s Tumor नाम के जानलेवा ब्लड कैंसर की शिकार थी. बीमारी की जानकारी लगने के बाद डॉक्टर्स ने मेलिंडा रोज के सिर्फ दो हफ्ते तक जिंदा रहने का दावा किया था. पर इस घातक मर्ज के साथ मेलिंडा रोज पूरे छह माह जीवित रही. जितने दिन जिंदा रही उतने दिन कैंसर पीड़ितों को खुशियां बांटती रही. उनके लिए इंस्पिरेशनल कोट्स और कविताएं लिखती रहीं.

इस दिन कैंसर रोगियों को दिया जाता है गुलाब का फूल

वर्ल्ड रोज डे के दिन कैंसर पीड़ितों को और उनके देखभाल करने वालों को गुलाब का फूल देकर यह संदेश दिया जाता है कि जिंदगी अभी खत्म नहीं हुई है. गुलाब का फूल देकर लोग ये जताते हैं कि कैंसर के खिलाफ इस लड़ाई में वह अकेले नहीं हैं. दुर्भाग्य से मेडिकल और विज्ञान के क्षेत्र में अभी तक कैंसर के लिए एक पूर्ण इलाज नहीं मिल पाया है. इसलिए ये और भी ज्यादा अहम हो जाता है कि हम कैंसर रोगियों की मदद करें. हम ये सुनिश्चित कर सकते हैं कि हम कैंसर रोगियों की देखभाल करने में अपना योगदान देंगे ताकी कैंसर मरीज अपनी पूरी ताकत के साथ इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई जारी रख सकें.

World Rose Day 2022: महत्व

वर्ल्ड रोज डे कैंसर रोगियों को समर्पित है जिन्होंने इस जानलेवा बीमारी से बहादुरी से लड़ाई लड़ी. वर्ल्ड रोज डे मनाकर उनके जीवन में खुशी लाने का एक प्रतीक है. विश्व गुलाब दिवस पर लोग कैंसर रोगियों को गुलाब देते हैं. यह दिन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने और उनमें से ज्यादातर को ठीक करने में कैसे मदद करता है, इसके बारे में जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें