19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Snake Bites: गुस्से में आकर इस इंसान ने कोबरा सांप का किया ये हाल, पहले तो मारकर चबा डाला फिर . . .

Snake Bites: आज कोबरा सांप को लेकर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर सांप को चबाकर मार डाला. इसके बाद उसने मरे हुए सांप को अपने गले में लपेट कर पूरे गांव में घूमा.

सांप को देखकर कौन ना डर जाए. अगर बात की जाए कोबारा सांप की तो उसका नाम सुनकर ही लोगों को रोंगटे खड़े हो जाते हैं. आज कोबरा सांप को लेकर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर सांप को चबाकर मार डाला. इसके बाद उसने मरे हुए सांप को अपने गले में लपेट कर पूरे गांव में घूमा.

दराडा गांव की है घटना

घटना जिले के बस्ता थाना क्षेत्र के दराडा गांव की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलीम नायक अपने खेत में काम कर रहा था, तभी एक कोबरा ने उसे काट लिया. गुस्से में, सलीम ने कथित तौर पर जहरीले सांप को पकड़ लिया और उसे वापस काट लिया, उसे चबाकर मार डाला. बाद में उन्हें स्थानीय बाजार में अपनी साइकिल पर मरे हुए सांप को गले में लपेटे हुए घूमते देखा गया.

इस असामान्य नजारे को देखने वाले स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है. एक ग्रामीण ने बताया “हमने सलीम को अपने गले में मरे हुए कोबरा के साथ साइकिल पर जाते देखा. यह परेशान करने वाला दृश्य है.” सूत्रों ने बताया कि सलीम तांत्रिक होने का दावा करता है और उसने अस्पताल जाने के बजाय काले जादू की प्रथा से खुद का इलाज किया.

कहां सबसे ज्यादा है सांप डसने की घटना

वैसे तो भारत को सपेरों का देश कहा जाता था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सांप के डसने की घटना सबसे ज्यादा अमेरिका में होती है, लेकिन बेहतर इलाज की वजह से वहां बेहद कम मामलों ही लोगों की जान जाती हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक हर साल दुनिया में सांप के डसने की करीब 50 लाख घटनाएं होती हैं. इनमें से करीब दे से ढाई करोड़ मामले में इंसान की तबीयत बिगड़ जाती है. इसके अलावा हर साल करीब 81 हजार से लेकर 1,38,000 लोगों की मौत सांप के डसने की वजह से होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें