30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Earthquake: भूकंप आने पर कैसे बचाएं अपनी जान? सिर्फ रखना है आपको इन बातों का ध्यान

Earthquake : आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटको को महसूस किया गया. ऐसे मे भूकंप से बचाव की सही जानकारी का होना बहूत जरूरी है. कुछ बातों का ध्यान रखकर आप इससे अपनी और दूसरों की जान भी बचा सकते हैं.

Earthquake: आज सुबह 5:36 बजे दिल्ली एनसीआर में भूकंप को महसूस किये जाने के साथ-साथ इसकी तीव्रता को 4 मापा गया हैं. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि जिससे आस-पास की इमारते हिलने लगी थी. ऐसे में सभी लोग घबराकर अपने घर से बाहर की ओर भागने लगे. ऐसे में भूकंप आने पर आप अपने बचाव के लिए क्या कर सकते हैं, या क्या करना चाहिए ऐसी बातें दिमाग में कौंधने लगती हैं. इसलिए आपको भूकंप को लेकर पहले से ही जागरूक रहने की जरूरत हैं. तो आइये जानते हैं अगर भूकंप के झटके महसूस हों तो आप उससे अपना बचाव कैसे करना चाहिए और दूसरों का भी ध्यान रखना चाहिए.

भूकंप से बचाव के उपाय

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है लेकिन सही तैयारी और सतर्कता के साथ जान-माल की हानि को कम किया जा सकता है. नीचे दिए गए सुरक्षा तकनीकों को अपनाकर आप भूकंप से अपनी सुरक्षा कर सकते हैं.

हेल्थ से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Health Tips: क्यों आपको हर रात सोने से पहले चबाने चाहिए दो लौंग? जानें कमाल के फायदे

ये भी पढ़ें: Health Tips: सेहत को होगा दोगुना फायदा, खाने से पहले कभी भी न छीलें ये सब्जियां

भूकंप से पहले की तैयारी

  • मजबूत मकान बनाएं- घर, मकान, ऑफिस, स्कूल की संरचना मजबूती से करनी चाहिए.
  • आपातकालिन किट तैयार रखें- टाॅर्च ,रेडियो, दवाईयां, पानी, सूखा नास्ता, जरूरी कागजात और प्रथमिक चिकित्सा बाॅक्स रखें.
  • सुरक्षित स्थान तय करें- घर, स्कूल या ऑफिस में ऐसे स्थान पहचानें जो सुरक्षित हों, जैसे मजबूत मेज के नीचे या किसी दीवार के कोने में.
  • गैस, बिजली और पानी के मुख्य स्विच का पता हो ताकि जरूरत पड़ने पर इन्हें तुरंत बंद किया जा सके.
  • परिवार के सदस्यों को सतर्क करें- भूकंप के समय जागरूकता जरूरी है. इसके लिए परिवार और बच्चों को जागरूक करें.

भूकंप के दौरान क्या करें?

  • अगर घर में हैं तो किसी मजबूत मेज या टेबल के नीचे छुपे और सिर को ढक लें. दरवाजे, खिडकियों और भारी समान, अलमारी पंखे और कांच से दूर रहें. अगर बाहर निकलना संभव नहीं है तो दिवार के कोने म बैठ जाएं.
  • अगर बाहर हैं तो ऊंचीं इमारतों, पुलों, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें. खुले मैदानों में सुरक्षित स्थान पर बैठ जाएं और धैर्य रखें.
  • अगर वाहन में हैं तो वाहन को तुरंत खुली जगह पर रोकें. पुल ,फ्लाईओवर और पेड़ के नीचे नहीं रुकें.
  • अगर भीड़भाड़ वाली जगह है तो भगदड़ से बचें, शांत रहें और सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ें और लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. सीढ़ियों का प्रयोग करना सबसे समझदारी भरा काम है.

भूकंप के बाद क्या करें ?

  • घायलों की मदद करें- जरूरत हो तो प्राथमिक उपचार दें और आपातकालीन सेवा को सूचित करें.
  • बिजली, गैस और पानी की जाँच करें- अगर रिसाव हो तो तुरंत मुख्या स्विच बंद करें.
  • इमारत की जांच करें- अगर घर को नुकसान हुआ हो तो अंदर न जाएं.
  • अफवाहों पर विश्वाश न करें- सरकारी सूचनाओं का ही पालन करें. इनपुट: संजना गिरी

ये भी पढ़ें: Worst Morning Habits: भरी जवानी में ही हो जाएंगी बुढ़ापे वाली बीमारियां, सुबह के समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें