14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yuva Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, Thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो..देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं

National Yuva Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, Swami Vivekanand Jayanti, Thoughts, Slogan, Speech, National Youth Day, 12 January 2021: कहा जाता है कि किसी देश के युवा ही उसके ढाल होते है. ऐसे में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है. युवाओं के प्रेरणाश्रोत कहे जाने वाले विवेकानंद जी के कई ऐसे विचार है जिसे आज भी युवा फॉलो करते हैं और अपने जीवन में लागू करते हैं. आज देशभर में विभिन्न हिस्सों में कई तरह के प्रोग्राम, नुक्कड़, सभाएं, स्कूलों-कॉलेजों में भाषण, स्पीच आदि प्रतियोगिताएं होंगी. इसका एकमात्र उद्देश्य है देश के युवाओं में सकारात्मक सोच का उजागर करना. ऐसे में आइये अपनों को भी यहां से भेजें राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 (Rashtriya Yuva Diwas 2021) की ढेर सारी शुभकामनाएं...

लाइव अपडेट

National Yuva Diwas: मनुष्य की सोच उसके चरित्र का निर्माण करती है..

मनुष्य की सोच उसके चरित्र का निर्माण करती है. अगर ईसा मसीह की तरह सोचोगे और तुम ईसा बन जाओगे. बुद्ध की तरह सोचोगे और तुम बुद्ध बन जाओगे. ईश्वर तक पहुंचने के लिए हमें बाह्य माध्यमों पर निर्भर नहीं होना है. सब कुछ हमारे अंदर ही विद्यमान है.

Youth Day Wishes: इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है..

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है

क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी है

National Youth Day Wishes: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो..

Yuva Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, Thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो..देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं
Yuva diwas ki shubhkamnaye, wishes, images, quotes, messages, thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो.. देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं 1

खड़े हो जाओ,

हिम्मतवान बनो,

ताकतवर बन जाओ,

सब जवाबदारिया अपने सिर पर ओढ़ लो,

और समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो

National Yuva Diwas Ki Shubhkamnaye: अब अपने पैरों पर खड़े होओ और मनुष्य बनो...

आज अपने देश को आवशयकता है

लोहे के समान मांसपेशियों और

वज्र के समान स्नायुओं की

हम बहुत दिनों तक रो चुके,

अब और रोने की आवश्यकता नहीं,

अब अपने पैरों पर खड़े होओ और मनुष्य बनो

Yuva Diwas Quotes: यही सफल होने का तरीका है..

एक विचार लो

उस विचार को अपना जीवन बना लो

उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो,

उस विचार को जियो

अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों,

शरीर के हर हिस्से को

उस विचार में डूब जाने दो,

और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो

यही सफल होने का तरीका है

Swami Vivekananda के 10 गूढ़ मंत्र, जो जीवन के हर मोड़ पर आयेंगे काम

Yuva Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, Thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो..देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं
Yuva diwas ki shubhkamnaye, wishes, images, quotes, messages, thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो.. देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं 2

  • हमारे बाहर की दुनिया वैसी ही है, जैसा हम अंदर से सोचते हैं. हमारे विचार ही चीजों को सुंदर और बदसूरत बनाते है़ं हमारे अंदर पूरा संसार समाया है. बस, हमें चीजों को सही रोशनी में रखकर देखने की जरूरत है.

  • स्वामी विवेकानंद का कहना है कि मनुष्य की सोच उसके चरित्र का निर्माण करती है. अगर ईसा मसीह की तरह सोचोगे और तुम ईसा बन जाओगे. बुद्ध की तरह सोचोगे और तुम बुद्ध बन जाओगे. ईश्वर तक पहुंचने के लिए हमें बाह्य माध्यमों पर निर्भर नहीं होना है. सब कुछ हमारे अंदर ही विद्यमान है.

  • प्रेम सर्वत्र व्याप्त है. प्रेम फैलाव है और स्वार्थ सिकुड़न की दशा है. अत: दुनिया का बस एक ही नियम होना चाहिए, प्रेम, प्रेम, प्रेम...! जो प्रेम में रमा है, सही मायने में वही जीता है. जो स्वार्थ में लिप्त है, वह मर रहा है. इसलिए प्रेम प्राप्त करने के लिए प्रेम करो. यही जिंदगी का नियम है.

  • दुनिया की हर चीज बहुत अच्छी, पवित्र और सुंदर है. अगर आपको कुछ बुरा दिखायी देता है, तो इसका मतलब यह नहीं कि वो बुरा है. संभव है कि आपने उसे सही रोशनी में नहीं देखा हो.

  • किसी अन्य व्यक्ति को दोष देना गलत है. अगर तुम स्वयं अपने हाथ आगे बढ़ा कर किसी की मदद कर सकते हो तो जरूर करो, अगर नहीं कर सकते हो तो अपने हाथ बांध कर खड़े रहो.

  • अपने वालों को शुभकामनाएं दो और उन्हें उनके रास्ते जाने दो. आप किसी को अनावश्यक दोष नहीं दे सकते और आप दोष देने के अधिकारी भी नहीं हैं.

  • हमें यह कतई नहीं सोचना चाहिए कि हमारे लिये, हमारी आत्मा के लिए कुछ भी नामुमकिन है. यह सोच ही सबसे ज्यादा हमें दुख देती है. अगर कोई पाप है, तो वो सिर्फ और सिर्फ अपने आपको या दूसरों को कमजोर मानना है.

  • सच का महत्व सबसे अधिक होना चाहिए. सच्चाई के लिए कुछ भी छोड़ देना चाहिए, पर किसी के लिए भी सच्चाई नहीं छोड़नी चाहिए

Yuva Diwas Quotes: किसी मकसद के लिए खड़े हो..

किसी मकसद के लिए खड़े हो

तो एक पेड़ की तरह,

गिरो तो बीज की तरह

ताकि दुबारा उठकर उसी मकसद के लिए

जंग कर सको

Yuva Diwas Quotes In Hindi: संभव की सीमा जानने केवल एक ही तरीका..

संभव की सीमा जानने केवल एक ही तरीका है

असम्भव से आगे निकल जाना

Yuva Diwas Ki Subhkamnaye: प्रसन्नता..छोटी-छोटी बातों लूटने न दे

Yuva Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, Thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो..देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं
Yuva diwas ki shubhkamnaye, wishes, images, quotes, messages, thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो.. देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं 3

प्रसन्नता अनमोल खजाना है

छोटी-छोटी बातों पर उसे लूटने न दे

Swami Vivekanand Ke Anmol Vachan: खुद को कमजोर समझना...

  • खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है.

  • जीवन का रहस्य केवल आनंद नहीं है बल्कि अनुभव के माध्यम से सीखना है.

युवा दिवस की शुभकामनाएं: मस्तिष्क की शक्तियां सूर्य की किरणों के समान..

मस्तिष्क की शक्तियां

सूर्य की किरणों के समान हैं

जब वो केन्द्रित होती हैं

चमक उठती हैं

युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं: जो तुम सोचते हो वो हो जाओगे..

जो तुम सोचते हो वो हो जाओगे

यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो,

तुम कमजोर हो जाओगे

अगर खुद को ताकतवर सोचते हो,

तुम ताकतवर हो जाओगे

National Youth Day Wishes: यदि स्वयं में विश्वास करना..

Yuva Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, Thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो..देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं
Yuva diwas ki shubhkamnaye, wishes, images, quotes, messages, thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो.. देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं 4

यदि स्वयं में विश्वास करना और

अधिक विस्तार से पढाया और

अभ्यास कराया गया होता,

तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और

दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा

गायब हो गया होता

Yuva Diwas Slogan In Hindi: जो दूसरों के लिए जीते है...

यह जीवन अल्पकालीन है,

संसार की विलासिता क्षणिक है,

लेकिन जो दूसरों के लिए जीते है,

वे वास्तव में जीते है

Yuva Diwas Quotes In Hindi: जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आये..

जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आये

आप यकीन कर सकते है की

आप गलत रस्ते पर सफर कर रहे है

Swami Vivekanand Thoughts: एक समय में एक काम करो..

Yuva Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, Thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो..देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं
Yuva diwas ki shubhkamnaye, wishes, images, quotes, messages, thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो.. देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं 5

एक समय में एक काम करो,

और ऐसा करते समय

अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और

बाकी सब कुछ भूल जाओ

Yuva Diwas Wishes In Hindi: सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चे...

सबसे बड़ा धर्म है

अपने स्वभाव के प्रति सच्चे होना

स्वयं पर विश्वास करो

युवा दिवस Wishes

Youth Day Wishes: हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है..

हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है,

इसलिए इस बात का धयान रखिये

कि आप क्या सोचते हैं

शब्द गौण हैं

विचार रहते हैं,

वे दूर तक यात्रा करते हैं

National Youth Day Wishes: प्रेम सर्वत्र व्याप्त है

Yuva Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, Thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो..देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं
Yuva diwas ki shubhkamnaye, wishes, images, quotes, messages, thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो.. देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं 6

प्रेम सर्वत्र व्याप्त है. प्रेम फैलाव है और स्वार्थ सिकुड़न की दशा है.

अत: दुनिया का बस एक ही नियम होना चाहिए, प्रेम, प्रेम, प्रेम...!

जो प्रेम में रमा है, सही मायने में वही जीता है.

जो स्वार्थ में लिप्त है, वह मर रहा है.

इसलिए प्रेम प्राप्त करने के लिए प्रेम करो.

यही जिंदगी का नियम है.

National Youth Day Wishes In Hindi: दुनिया की हर चीज बहुत अच्छी, पवित्र और सुंदर

दुनिया की हर चीज बहुत अच्छी, पवित्र और सुंदर है.

अगर आपको कुछ बुरा दिखायी देता है,

तो इसका मतलब यह नहीं कि वो बुरा है.

संभव है कि आपने उसे सही रोशनी में नहीं देखा हो.

Swami Vivekanand Quotes: कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता..

तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है.

कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता,

कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता.

तुम्हारी आत्मा के आलावा

कोई और गुरु नहीं है.

National Youth Day Wishes: जो कुछ भी कमजोर बनाता है, उसे ज़हर की तरह त्याग दो..

Yuva Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, Thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो..देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं
Yuva diwas ki shubhkamnaye, wishes, images, quotes, messages, thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो.. देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं 7

शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से

जो कुछ भी कमजोर बनता है,

उसे ज़हर की तरह त्याग दो.

National Youth Day Ki Shubhkamnaye: जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते...

जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते

तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.

National Youth Day Wishes: शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु..

शक्ति जीवन है,

निर्बलता मृत्यु है.

विस्तार जीवन है,

संकुचन मृत्यु है.

प्रेम जीवन है,

द्वेष मृत्यु है.

Happy National Youth Day Wishes: अनुभव हमारे पास एकमात्र शिक्षक है..

Yuva Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, Thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो..देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं
Yuva diwas ki shubhkamnaye, wishes, images, quotes, messages, thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो.. देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं 8

अनुभव हमारे पास एकमात्र शिक्षक है

हम अपने सभी जीवन के बारे में बात और

तर्क कर सकते हैं,

लेकिन हम सत्य के एक शब्द को नहीं समझेंगे

National Youth Day Wishes In Hindi: युवा बनाने में मानवता है..

उठो, जागो और तब तक नहीं रुको

जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये.

Happy National Youth Day: युवा बनाने में मानवता है..

Yuva Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, Thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो..देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं
Yuva diwas ki shubhkamnaye, wishes, images, quotes, messages, thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो.. देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं 9

युवा बनाने में मानवता है

अगर कुछ काम करता है,

तो आप जितना अधिक ध्यान देंगे,

उतना ही बेहतर उत्पाद होगा

National Youth Day Wishes: दुनिया महान व्यायामशाला है..

दुनिया महान व्यायामशाला है

जहां हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं

स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy National Youth Day: युवाओं का कर्तव्य स्वयं..

Yuva Diwas Ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, Thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो..देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं
Yuva diwas ki shubhkamnaye, wishes, images, quotes, messages, thoughts: समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो.. देखें विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं 10

युवाओं का कर्तव्य स्वयं,

अपने परिवार, समाज,

और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार होना है.

राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं.

Happy National Youth Day

Yuva Diwas Wishes 2021: तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता..

तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता,

कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता.

तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं.

आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं.

Yuva Diwas Wishes: उठो, जागो और तब तक रुको नहीं...

उठो, जागो और

तब तक रुको नहीं,

जब तक मंजिल प्राप्त न हो

Yuva Diwas Wishes in Hindi: ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं..

ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं.

वो हमही हैं जो अपनी आँखों पर

हाँथ रख लेते हैं और

फिर रोते हैं कि कितना अंधकार हैं.

Yuva Diwas Wishes 2021 in Hindi: बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा..

यदि स्वयं में विश्वास करना और

अधिक विस्तार से पढाया और

अभ्यास कराया गया होता,

तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और

दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा

गायब हो गया होता.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें