11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण व स्वास्थ्य का संदेश देने के लिए चलाई समुद्र में साइकिल

सच कहा गया है कि यदि कुछ करने का जुनून हो तो वह काम पूरा होता ही है. ऐसा ही कारनामा आज गोवा के समुद्र में देश के 8 युवाओं ने कर दिखाया. भारत में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी ग्रुप ने समुद्र के अंदर उतरकर साईकिल चलाई हो. आज यह कारनामा स्वस्थ भारत […]

सच कहा गया है कि यदि कुछ करने का जुनून हो तो वह काम पूरा होता ही है. ऐसा ही कारनामा आज गोवा के समुद्र में देश के 8 युवाओं ने कर दिखाया. भारत में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी ग्रुप ने समुद्र के अंदर उतरकर साईकिल चलाई हो. आज यह कारनामा स्वस्थ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर नरिन्दर सिंह की टीम ने कर दिखाया है. सात सदस्यों के साथ नरिन्दर सिंह ने गोवा के ग्रांडे आइलैंड के तलहटी पर उतरकर साइकिल चलाई. सभी सदस्यों ने 100 – 100 मीटर की दूरी तय की. 16.40 फीट की गहराई में उतरकर स्वस्थ भारत अभियान के सदस्यों ने साइकिल चलाई.

एक ओर जहां वैश्विक स्तर पर ग्लोबल वार्मिंग की समस्या पर चिंतन किया जा रहा है वही दूसरी तरफ भारत में स्वस्थ भारत अभियान के बैनर तले युवाओं की इस टोली ने दुनिया को स्टॉप ग्लोबल वार्मिंग, मिसयूज़ ऑफ़ एंटीबायोटिक्स, नो योर मेडिसिन, बेटी बचाओ बेटी पढाओं व ड्रग्स फ्री पंजाब का सन्देश दिया.

एवरेस्ट विजेता नरिंदर सिंह की अगुवाई में 8 सदस्यों की टीम में एवेरेस्ट पर झंडा लहरा चुके रामलाल शर्मा, पंजाब पुलिस में क्राइम ब्रांच में एएसआइ दलजिन्दर सिंह, मि. इंडिया (बेस्ट फिजीक) परमजीत सिंह, जेसन फर्नांडिस, किथ फर्नान्डिस, आरोन फर्नांडिस व वेनीलान लुइस जैसे जांबाज स्कूबा डाइवर शामिल थे.

अपनी जीत पर उत्साहित टीम लिडर नरिन्दर सिंह का कहना है की हमलोग दुनिया को ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरों के प्रति जागरूक करना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि देश -दुनिया के लोग अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति जागरूक हों. एवरेस्ट विजेता व मिसन सपने बॉलीवुड रियल्टी शो में सलमान खान, शिद्धार्थ मल्होत्रा,कारन जौहर आदि के साथ काम कर चुके रामलाल शर्मा का कहना है की मैं देश -दुनिया में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश देने के लिए समुद्र में साईकिल चलाने उतर रहा हूँ.

इस कार्य-योजना के बारे में स्वस्थ भारत अभियान से जुड़े पर्यावरण विशेषज्ञ धीप्रज्ञ द्विवेदी ने बताया की इस पूरे इवेंट को करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हम पर्यावरण व स्वास्थ्य चिंतन की धारा को और तीव्र कर सकें.

गोवा की राज्पाल महामहिम मृदुला सिन्हा ने समुद्र में साइकिल चलाने जा रहे युवाओं को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा था कि क्लाइमेंट चेंज, नो योर मेडिसिन, बेटी-बचाओ बेटी पढाओ, ड्रग्स फ्री पंजाब जैसे सामाजिक व जनजागरूकता वाले मुद्दों पर युवाओं की यह पहल सराहनीय है. अंडर वाटर साइक्लिंग टीम को फ्लैग ऑफ करते हुए महामहिम ने कहा कि समाज को मजबूत करने के लिए बेटियों को मजबूत करना जरूरी है.

इस पूरे आयोजन में जिन लोगों का सहयोग मिला उनका आभार प्रकट करते हुए स्वस्थ भारत ट्रस्ट के चेयरमैन श्री आशुतोष ने कहा कि प्रतीक टंडन, श्याम पटेल, जाएंट साइकिल के सीइओ प्रवीण पाटिल,आइडिया क्रैकर्स के संस्थापक कनिश्क कश्यप व अमिताभ भूषण सहित तमाम मित्र सहयोग कर रहे हैं. इनके बिना इस तरह का जनसंदेशात्मक एडवेंचरस आयोजन के बारे में सोच पाना भी मुश्किल था. साथ ही उन्होंने मीडिया मित्रो से मिल रहे सहयोग की भी सराहना की.

गौरतलब है कि स्वस्थ भारत अभियान पिछले चार वर्षों से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चला रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें