Sabudana For Navratri Vrat: व्रत में साबूदाना खाने के 6 आसान तरीके, हेल्दी और टेस्टी भी, अभी जरूर करें ट्राई

Navratri Vrat Special: हम लाए हैं व्रत में साबूदाना खाने के 6 मजेदार और आसान तरीके. ये हेल्दी होने के साथ-साथ बेहद टेस्टी भी हैं. घर पर मिनटों में बनाएं और अपने व्रत का आनंद दोगुना करें.

By Shubhra Laxmi | September 25, 2025 2:53 PM

Sabudana For Navratri Vrat: नवरात्रि या किसी भी व्रत के दौरान अक्सर हमें हेल्दी और स्वादिष्ट खाने की चिंता होती है. साबूदाना इस समय का सबसे पसंदीदा और आसान विकल्प है. लेकिन सिर्फ उबालकर खाना थोड़ा बोरिंग हो सकता है. इसलिए हम लाए हैं साबूदाना खाने के 6 मजेदार तरीके. ये न केवल हेल्दी हैं बल्कि बेहद टेस्टी भी. इन आसान रेसिपीज को आप घर पर तुरंत बना सकते हैं और व्रत का आनंद दोगुना कर सकते हैं. चाहे स्नैक हो या हल्का भोजन, ये तरीके सबको पसंद आएंगे और आपका व्रत बन जाएगा और भी स्पेशल.

साबूदाना खिचड़ी

Sabudana for navratri vrat: व्रत में साबूदाना खाने के 6 आसान तरीके, हेल्दी और टेस्टी भी, अभी जरूर करें ट्राई 7

साबूदाना खिचड़ी व्रत का सबसे पॉपुलर और आसान विकल्प है. इसमें मूंगफली, हरी मिर्च और धनिया डाला जाता है. यह हल्का होने के साथ-साथ पेट भी भरता है. नाश्ते या हल्के भोजन में इसे आसानी से खाया जा सकता है.

साबूदाना शेक

Navratri vrat special

साबूदाना शेक हेल्दी और एनर्जी से भरपूर ड्रिंक है. इसे दूध, साबूदाना और सूखे मेवों के साथ ब्लेंड करके तैयार किया जाता है. यह व्रत के दौरान शरीर को ताजगी और ताकत देता है. इसे सुबह या शाम के समय पी सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri Vrat Recipe: व्रत में बनाएं स्वाद और एनेर्जी से भरपूर साबूदाना खिचड़ी, जानें आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें: Sabudana Shake Recipe: व्रत में एनर्जी बढ़ाए ये टेस्टी और हेल्दी साबूदाना शेक, झटपट बनाएं

यह भी पढ़ें: Sabudana Vada Recipe For Navratri: नवरात्रि व्रत में बनाएं क्रिस्पी साबूदाना वड़ा, स्वाद के साथ पाएं भरपूर पोषण

साबूदाना वड़ा

Navratri vrat special

साबूदाना वड़ा क्रिस्पी और टेस्टी स्नैक है. इसमें आलू और मूंगफली का मिश्रण तैयार करके तला जाता है. बाहर से कुरकुरा और अंदर से नरम होने के कारण यह सबको पसंद आता है. हरी चटनी या दही के साथ इसे सर्व करें.

साबूदाना पुलाव

साबूदाना पुलाव स्वाद में हल्का और टेस्टी ऑप्शन है. इसे साबूदाना, सब्जियों और हल्के मसालों के साथ बनाया जाता है. यह व्रत के दौरान हल्का भोजन लेने का परफेक्ट तरीका है. गर्मा-गर्म पुलाव को दही या सलाद के साथ सर्व करें.

यह भी पढ़ें: Mix Veg Sabudana Pulao Recipe: साबूदाने में लगाएं सब्जियों का तड़का, बनाएं ये मिक्स वेज पुलाव

साबूदाना उपमा

साबूदाना उपमा जल्दी बनने वाला हेल्दी ऑप्शन है. इसमें हल्की सब्जियां और मसाले डालकर इसे स्वादिष्ट बनाया जाता है. यह पेट को हल्का रखता है और सुबह के नाश्ते के लिए परफेक्ट है.

साबूदाना खीर

साबूदाना खीर मीठा और एनर्जी देने वाला व्यंजन है. इसे दूध और गुड़ या शक्कर के साथ पकाया जाता है. यह व्रत में मीठे का आनंद लेने का बेहतरीन तरीका है. बच्चों और बड़ों दोनों को यह बहुत पसंद आता है.

यह भी पढ़ें: Navratri Vrat Recipe: व्रत में 10 मिनट में बनाएं सुपर हेल्दी और मजेदार डिश, आसान स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

यह भी पढ़ें: Sabudana Kheer Recipe: घर पर बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर साबूदाना खीर, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.