Republic Day Special 5 Lunch Ideas: रिपब्लिक डे पर क्या बनाएं? ट्राई करें ये 5 आसान और टेस्टी लंच आइडियाज

Republic Day Special 5 Lunch Ideas: इस रिपब्लिक डे बनाइए लंच को खास, वो भी बिना ज़्यादा मेहनत के. तिरंगे के रंगों से सजे ये 5 आसान और क्रंची लंच आइडियाज न सिर्फ देखने में शानदार हैं, बल्कि स्वाद और सेहत दोनों का पूरा ध्यान रखते हैं. देसी स्टाइल में देसी खाने का मजा लीजिए और देशभक्ति के इस दिन को और भी यादगार बनाइए.

Republic Day Special 5 Lunch Ideas: 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे सिर्फ झंडा फहराने और परेड देखने का दिन नहीं है, बल्कि अपने देश को सेलिब्रेट करने का खास मौका भी है. इस दिन खाने में भी अगर थोड़ा तिरंगे का रंग, थोड़ा देसी स्वाद और थोड़ा क्रंची ट्विस्ट आ जाए, तो मजा दोगुना हो जाता है. आज की Gen Z को भारी और ज्यादा ऑयली खाना पसंद नहीं आता. उन्हें चाहिए कुछ ऐसा जो आसान हो, जल्दी बने, दिखने में कूल हो और खाने में टेस्टी लगे. इसी सोच को ध्यान में रखकर हमने चुने हैं ये रिपब्लिक डे स्पेशल 5 लंच आइडियाज, जो घर पर उपलब्ध सामान से बन जाते हैं और हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं. इन रेसिपीज में हरी सब्जियों की ताजगी, सफेद पनीर या चावल की सादगी और गाजर जैसी केसरिया चीजों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. ये लंच ऑप्शन न सिर्फ देखने में तिरंगे जैसे लगते हैं, बल्कि सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं.

ये रहें 5 लंच आइडियाज

पालक पनीर 

दोपहर के खाने के लिए पालक पनीर एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है. इसमें पालक की ताजगी और पनीर की सादगी दोनों का स्वाद खूब निखर कर आता है. ऐसे में इसके साथ उबले हुए बासमती राइस खाने का मजा और बढ़ा देते हैं. इसकी हरियाली रिपब्लिक डे के दिन देखने में कुछ ज्यादा ही खूबसूरत लगती है. 

पालक पनीर

तिरंगा मीठे चावल

लंच का समय और टेबल पर अगर तिरंगा मीठे चावल न हो तो खाने का मजा नहीं मिलता है. चावलों को केसरिया और हरे रंग में रंगने के लिए आप फूड कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सिर्फ टेबल की खूबसूरती ही नहीं बल्कि सेहत के लिए बहुत बढ़िया विकल्प है. 

तिरंगे मीठे चावल

पनीर रैप 

पनीर रैप दोपहर के खाने में सभी को बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. इसे बनाना भी काफी आसान है. रोटी में हरी चटनी, मसालेदार पनीर और प्याज–गाजर का सलाद भरें. इसके बाद इसे रोल करे और सभी के साथ सर्व करके खा लें. 

पनीर रैप

दलिया खिचड़ी 

अगर दोपहर के खाने को थोड़ा और हेल्दी बनाना है तो उसमें आप दलिया कि खिचड़ी को शामिल कर सकते हैं. इसके लिए दलिया में आप बीन्स गाजर को मिलाकर तीन रंग के दलिया की  खिचड़ी बनाकर  रिपब्लिक डे के लंच को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं. 

दलिया खिचड़ी

तिरंगा सलाद 

अगर हेल्दी खाने की बात हो रही है तो उसमें तिरंगा सलाद न शामिल हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. इस सलाद को बनाने में आप गाजर, खीरा, मूली का इस्तेमाल कर सकते है. ये सलाद पूरे लंच टेबल की शान बढ़ा सकती है. ये सेहत के लिए भी बढ़िया होती है. 

तिरंगा सलाद

यह भी पढ़ें: Republic Day Special Evening Snacks Ideas: 26 जनवरी की शाम को घर पर बनाएं 5 लाजवाब स्नैक्स, बच्चों से लेकर बड़ों सभी को आएगा पसंद

यह भी पढ़ें: Tricolour Sandwich Recipe: रिपब्लिक डे पर बच्चों के टिफिन में बनाकर दें तिरंगा सैंडविच, जिसे देखकर बच्चे खुशी से झूम उठेंगे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >