Mehndi Design: मेहंदी लगाना हर महिला को बहुत पसंद होता है. शादी, त्योहार हो या फिर कोई भी खास अवसर मेहंदी लगाए बिना हर जश्न अधूरा सा लगता है. हर महिला चाहती है कि उनके हाथों की मेहंदी यूनिक हो, साफ हो और देखने में बेहद खूबसूरत लगे. सुंदर मेहंदी न केवल हाथों को सजाती है, बल्कि पूरे लुक में एक अलग ही निखार ले आती है. ऐसे में आज हम आपके लिए मेहंदी डिजाइन के कुछ खास और खूबसूरत आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप शादी, त्योहार या किसी भी खास मौके पर अपने हाथों पर लगाकर अपने लुक की रौनक बढ़ा सकती हैं.
फिंगर मेहंदी डिजाइन | Finger Mehndi Design
फिंगर मेहंदी डिजाइन उन लोगों के लिए बेस्ट है जो सिंपल और नए स्टाइल वाला लुक पसंद करते हैं. इसमें उंगलियों पर हल्के पैटर्न, लाइनें और छोटे फूल बनाए जाते हैं जो बहुत क्लासी लगते हैं. ये डिजाइन आप छोटे फंक्शन और डेली लुक के लिए अपने हाथों पर लगा सकते हैं.
अरेबिक मेहंदी डिजाइन | Arabic Mehndi Design
अरेबिक मेहंदी डिजाइन अपने बड़े फूल, पत्तियों और खुले पैटर्न बहुत ट्रेंड में रहती हैं. ये डिजाइन आसानी से लग जाती हैं और हाथों को स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देती है. फेस्टिवल और पार्टी के लिए ये डिजाइन आपके हाथों पर बहुत खूबसूरत लगेंगे.
सेंटर मेहंदी डिजाइन | Centre Mehndi Design
सेंटर मेहंदी डिजाइन में हाथ के बीच में गोल और फूल जैसा सुंदर पैटर्न बनाया जाता है. ये डिजाइन देखने में बहुत साफ और सुंदर लगता है. जिन महिलाओं को भरे-भरे हाथों वाली मेहंदी लगाना पसंद नहीं होता उनके लिए इस तरह की मेहंदी बेस्ट है.
यह भी पढ़ें: Very Simple Mehndi Design For Hand: अपने हाथों को सजाएं आर्टिस्ट की तरह, यहां देखें सिंपल मेहंदी डिजाइन
शादी स्पेशल मेहंदी डिजाइन | Shaadi Special Mehndi Design
शादी स्पेशल मेहंदी डिजाइन दुल्हन और शादी के खास मौके पर ब्यूटीफुल लगती हैं. इसमें भरे-भरे पैटर्न की डिजाइन, बारीक डिटेलिंग, फूल, बेलें और खास डिजाइन होते हैं. हाथों पर लगाने के बाद ये मेहंदी आपके लुक की रौनक बढ़ा देगी.
यह भी पढ़ें: Mehndi Design Easy And Beautiful: आर्टिस्ट की तरह आप भी लगा लेंगी मेहंदी, यहां देखें सिंपल और ब्यूटीफुल डिजाइन
