28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News : नए साल के दौरान झारखंड से चलने वाली ये ट्रेंने रहेंगी रद्द और कई के रूट बदले

मंगलवार से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में छपरा और गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के बीच प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग तथा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य का निर्णय लिया गया है.

देवघर : 17 से 26 दिसंबर तक पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रैना लुमडिंग डिवीजनों में दोहरी लाइन के चालू करने के लिए प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग एवं नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. इस कारण पूर्व रेलवे ने जसीडीह के रास्ते चलने वाली तीन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी है. इनमें 25 दिसंबर को 15625 देवघर-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस को रंगिया जंक्शन पर स्टॉपेज छोड़कर न्यू बोंगाईगांव-गोलपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. 23 दिसंबर को 15626 अगरतला-देवघर साप्ताहिक एक्सप्रेस को रंगिया जंक्शन पर अपना स्टॉपेज छोड़कर कामाख्या-गोलपाड़ा टाउन-न्यू बोंगाईगांव के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. वहीं 15960 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस (22, 23 और 25 दिसंबर को शुरू होने वाली यात्रा) को बोंगाई गांव-सोरभोग-बारपेटा रोड-पाठशाला-तिहु-नलबाड़ी में अपना स्टॉपेज छोड़कर कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बोंगाई गांव के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.


19 दिसंबर से आठ जनवरी तक दो ट्रेन रहेंगी रद्द

मंगलवार से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में छपरा और गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के बीच प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग तथा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य का निर्णय लिया गया है. इस कारण 19 दिसंबर से आठ जनवरी तक जसीडीह के रास्ते से चलने वाली दो ट्रेन को रद्द व दो ट्रेनों के रास्ते में बदलाव किया गया है. यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी है. बताया गया कि 21 दिसंबर से नौ जनवरी तक 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस व 21 दिसंबर से 9 जनवरी तक 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस 20, 21, 23, 24, 27, 28, 30 व 31 दिसंबर तथा 3, 4, 6 व 7 जनवरी को थावे-मसरख-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलेगी. वहीं 13019 हावड़ा – काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 22, 24, 25, 27, 28, 29, 30 व 31 दिसंबर तथा 2, 3, 5, 6 और 7 जनवरी को मार्ग में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

Also Read: WB : बर्दवान स्टेशन पर हुए हादसे के बाद पूर्व रेलवे ने बदहाल हो चुकी 60 पानी की टंकियों को तोड़ने का दिया आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें