28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार टॉपर घोटाला: पत्नी को चुनाव लड़ाने की तैयारी में था बच्चा राय, ईडी को किया चैलेंज तो पड़ा बड़ा छापा

बिहार टॉपर घोटाला एकबार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल, मुख्य आरोपित बच्चा राय पर ईडी ने फिर एकबार शिकंजा कसा है. बच्चा राय के कई ठिकानों पर ईडी ने शनिवार को छापेमारी की. इस दौरान 300 करोड़ रूपए ईडी को छापेमारी में मिले हैं.

ED Raid In Bihar: बिहार के इंटर टॉपर घोटाले के आरोपी बच्चा राय पर फिर एकबार ईडी ने शिकंजा कसा है. वर्ष 2016 के इस बहुचर्चित घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय के अलग-अलग ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की. इडी की तीन टीमों ने हाजीपुर के भगवानपुर प्रखंड के कीरतपुर राजाराम में कॉलेज व आवास पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकद बरामद किए. करीब तीन करोड़ रुपए नकदी बरामद होने की जानकारी सामने आयी है. साथ ही 100 दस्तावेज व कई अन्य कागजात बरामद किए गए हैं. शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ही छापेमारी शुरू कर दी गयी थी तो देर शाम तक चलती रही.

जेल से बाहर निकला बच्चा राय

इंटर टॉपर घोटाला के करीब सात साल बाद एक फिर से वैशाली में जब ईडी ने छापेमारी की तो टॉपर घोटाला और इसका मुख्य आरोपित विशुन राजदेव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य अमित कुमार उर्फ बच्चा राय चर्चे में है. मालूम हो कि वर्ष 2016 में इंटर टॉपर घोटाला सामने आने के बाद राजदेव राय कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य अमित कुमार उर्फ बच्चा राय पर पुलिस और जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसा था. उस वक्त काफी मात्रा में नकद रुपये, आभूषण व संपत्ति को जब्त किया गया था. काफी दिनों तक बच्चा राय टॉपर घोटाला में जेल में भी थे. बच्चा राय को बिहार में हुए मेधा घोटाला का किंगपिन माना जाता था.

Also Read: बिहार टॉपर घोटाला: मुख्य आरोपी बच्चा राय के खिलाफ कार्रवाई, जानिए ‘प्रोडिकल साइंस’ गर्ल रूबी राय की कहानी
इडी की जमीन पर कब्जा व अवैध निर्माण की वजह से आया सुर्खियों में

इस बार बच्चा राय पर इडी की जब्त की गयी करीब 42 डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कराने का आरोप है. बताया जाता है कि इस जमीन पर बच्चा राय प्लस टू स्कूल खोलने की तैयारी में था. इस मामले में बीते 24 नवंबर को परिवर्तन निदेशालय पटना क्षेत्रीय कार्यालय के असिस्टेंट डायरेक्टर राजीव रंजन ने भगवानपर थाना की पुलिस को बच्चा राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. आवेदन में इस बात का भी जिक्र है कि बीते 6 अक्टूबर को इडी को सूचना मिली थी कि इडी की जब्त जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कराया जा रहा है. जब इसकी जांच करायी गयी तो शिकायत सही मिली थी.

बच्चा राय से चल रही पूछताछ

शनिवार की सुबह पटना क्षेत्रीय कार्यालय परिवर्तन निदेशालय की टीम ने भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर राजाराम स्थित विष्णु राय महाविद्यालय, विष्णु राजदेव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज तथा अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के किरतपुर राजाराम आवास पर एक साथ छापेमारी की. अंदर इडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं और पुलिस फोर्स तैनात थी. बताया जाता है कि इडी की टीम बच्चा राय, उनके पिता राजदेव राय एवं छोटे भाई जज साहेब से भी पूछताछ कर रही है. इस मामले में इडी के पदाधिकारी कुछ भी बताने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं.

छापेमारी में क्या-क्या मिला, हर कोई जानने को दिखा बेचैन

बच्चा राय के आवास व संस्थान पर इडी की टीम की छापेमारी की खबर शनिवार को जिले में चर्चा का विषय बनी हुई थी. छापेमारी की वजह से कॉलेज व आवास के समीप सन्नाटा पसरा हुआ था. छापेमारी स्थल के समीप मीडिया की टीम पहुंची हुई थी. मीडिया के साथ-साथ आमलोग भी छापेमारी से जुड़ी जानकारी के लिए बेचैन दिख रहे थे. भगवानपुर बाजार व अड्डा चौक पर हर ओर इडी की छापेमारी की चर्चा हो रही थी.

क्या है टॉपर घोटाला

वर्ष 2016 की इंटर परीक्षा में रूबी राय नाम की एक लड़की पूरे राज्य में टॉप कर गयी. रूबी बच्चा राय के ही कॉलेज की थी और इसकी बेटी थी. इसी साल टॉप 10 की लिस्ट में विशुन राय महाविद्यालय के ही अधिकतर छात्र थे. जब इनकी मेरिट चेक की गयी तो बड़ा खुलासा हुआ. पैसे लेकर परीक्षा में कॉपी बदलने और धांधली करके टॉपर बनने की बात सामने आयी. बच्चा राय समेत कई लोगों की मिलीभगत इसमें सामने आयी थी.

इडी ने क्यों की छापेमारी

इंटर घोटाला के बाद इडी ने बच्चा राय के भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर राजाराम में 42 डिसमिल जमीन को जब्त कर लिया था. लेकिन जेल से बाहर आते ही बच्चा राय के हौसले फिर बुलंद हो गए थे. वह ईडी की जब्त की गयी जमीन पर फिर से अवैध तरीके से एक प्लस टू स्कूल बनाना शुरू कर दिया था. इडी की जमीन पर कब्जा करना उसके लिए मुसीबत बन गयी.वहीं बच्चा राय शिक्षा जगत में फिर से पुरानी वाली धाक जमाने की तैयारी में जुटा था. अपनी पत्नी के लिए राजनीतिक जमीन भी वह तैयार करने लगा था. लगातार कई राजनीतिक दलों के मंत्री-विधायक के संपर्क में था .अपनी पत्नी को वैशाली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की तैयारी भी बच्चा राय कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें