लंदन : ‘हैरी पॉटर एंड द कर्स्ड चाइल्ड’ हैरी पॉटर मूल श्रृंखला की अगली कडी होगी. इसमें हैरी पॉटर के आखिरी पार्ट ‘हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज’ के 19 साल बाद की कहानी दिखाई जाएगी. हैरी पॉटर के अब तक सात संस्करण आ चुके हैं. इसका आखिरी पार्ट 2011 में आया था.
डिजिटल स्पाई की खबर के मुताबिक ‘नाटकीय घटना’ पर आधारित यह भाग दो हिस्सों में बनेगा. इसको इस श्रृंखला का आठवां संस्करण कहा जा रहा है. यह जे के रोलिंग, जैक थोरने और जॉन टिफनी की नई कहानी पर आधारित है.