Padma Awards 2023 winners: हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिए जाते है. 2023 पुरस्कारों की सूची सामने आ गई है. इस साल मनोरंजन और कला उद्योग से तबला वादक जाकिर हुसैन, ‘आरआरआर’ फिल्म के संगीतकार एमएम कीरावनी, अभिनेत्री रवीना टंडन को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. एमएम कीरवानी 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' के कम्पोजर है.
इन्हें मिलेगा पद्म पुरस्कार
जाकिर हुसैन, एमएम कीरावनी, रवीना टंडन के अलावा गायिका सुमन कल्याणपुर और वाणी जयराम के नाम प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले 106 लोगों की सूची में शामिल हैं. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वर्ष 2023 के लिए प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों के विजेताओं के नामों की घोषणा की गयी.
एमएम कीरावनी और रवीना टंडन को मिलेगा पद्म श्री
एमएम कीरावनी और रवीना टंडन को पद्म श्री से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गयी, जो किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए एक पुरस्कार है. संगीतकार एवं तबलावादक जाकिर हुसैन को संगीत के क्षेत्र में असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गयी है. जाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री जबकि 2002 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
जानें किन्हें-किन्हें मिलेगा पुरस्कार
गायिका सुमन कल्याणपुर और वाणी जयराम को उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गयी. इस सूची में पद्म विभूषण से छह, पद्म भूषण से नौ और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 91 लोगों के नाम शामिल हैं. पुरस्कार पाने वालों में 19 महिलाएं हैं और सूची में विदेशियों/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई श्रेणी के दो व्यक्ति भी शामिल हैं. सूची में मरणोपरांत पुरस्कार पाने वाले सात लोग भी शामिल हैं. (भाषा इनपुट के साथ)
पद्म विभूषण
बालकृष्ण दोशी (मरणोपरांत)
जाकिर हुसैन
एस एम कृष्णा
दिलीप महालनाबिस (मरणोपरांत)
श्रीनिवास वर्धन
मुलायम सिंह यादव (मरणोपरांत)
पद्म भूषण
एस एल भैरप्पा
कुमार मंगलम बिड़ला
दीपक धर
वाणी जयराम
स्वामी चिन्ना जीयर
सुमन कल्याणपुर
कपिल कपूर
सुधा मूर्ति
कमलेश डी पटेल
पद्म श्री
डॉ. सुकमा आचार्य
जोधैयाबाई बैगा
प्रेमजीत बारिया
उषा बर्ले
मुनीश्वर चंदावर
हेमंत चौहान
भानुभाई चित्रा
हेमोप्रोवा चुटिया
नरेंद्र चंद्र देबबर्मा (मरणोपरांत)
सुभद्रा देवी
खादर वल्ली डुडेकुला
हेम चंद्र गोस्वामी
प्रतिकाना गोस्वामी
राधा चरण गुप्ता
मोदादुगु विजय गुप्ता
अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन(जोड़ी)
दिलशाद हुसैन
भीखू रामजी इदाते
सी आई इस्साक
रतन सिंह जग्गी
बिक्रम बहादुर जमातिया
रामकुइवांगबे जेने
राकेश राधेश्याम झुनझुनवाला (मरणोपरांत)
रतन चंद्र कर
महीपत कवि
एम एम कीरावनी
अरीज खंबाटा (मरणोपरांत)
परशुराम कोमाजी खुने
गणेश नागप्पा कृष्णराजनगर
मगुनी चरण कुंवर
आनंद कुमार
अरविंद कुमार
डोमर सिंह कुंवर
राइजिंगबोर कुर्कलंग
हीराबाई लोबी
मूलचंद लोढ़ा
रानी मचैया
अजय कुमार मंडावी
प्रभाकर भानुदास मांडे
गजानन जगन्नाथ माने
अंतर्यामी मिश्रा
नादोजा पिंडीपापनहल्ली मुनिवेंकटप्पा
प्रो. (डॉ.) महेंद्र पाल
उमा शंकर पाण्डेय
रमेश परमार और शांति परमार (जोड़ी)
डॉ. नलिनी पार्थसारथी
हनुमंत राव पसुपुलेटी
रमेश पतंगे
कृष्णा पटेल
के कल्याणसुंदरम पिल्लई
वी पी अप्पुकुट्टन पोडुवल
कपिल देव प्रसाद
एस आर डी प्रसाद
शाह रशीद अहमद कादरी
सी वी राजू
बख्शी राम
चेरुवायल के रमन
सुजाता रामदोराई
अब्बारेड्डी नागेश्वर राव
परेशभाई राठवा
बी रामकृष्णा रेड्डी
मंगला कांति राय
के सी रनरेमसंगी
दिवेल गोपाल और मासी सदाइयां(जोड़ी)
मनोरंजन साहू
पतायत साहू
ऋत्विक सान्याल
कोटा सच्चिदानंद शास्त्री
शंकुरत्री चंद्र शेखर
के शनाथोइबा शर्मा
नेकराम शर्मा
गुरचरण सिंह
लक्ष्मण सिंह
मोहन सिंह
थौनाओजम चौबा सिंह
प्रकाश चंद्र सूद
निहुनुओ सोरही
डॉ. जनम सिंह सोय
कुशोक थिकसे नवांग चंबा स्टेनज़िन
एस सुब्बारमन
मोआ सुबोंग
पालम कल्याण सुंदरम
रवीना रवि टंडन
विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
धनीराम टोटो
तुला राम उप्रेती
डॉ. गोपालसामी वेलुचामी
डॉ ईश्वर चंद्र वर्मा
कूमी नरीमन वाडिया
कर्म वांग्चु (मरणोपरांत)
गुलाम मुहम्मद जाज