Mouni Roy Wedding: मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार की शादी का जश्न शुरू हो गया है और आज उनकी शादी हैं. गोवा में कपल ने अपने करीबी दोस्तों के साथ अपनी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी में खूब धमाल मचाया. नागिन एक्ट्रेस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें वो अपने होने वाले पति के साथ जमकर डांस करती दिख रही है.
मौनी रॉय के हल्दी सेरेमनी का वीडियो
मौनी रॉय आज सूरज नांबियार संग गोवा में शादी के बंधन में बंध जाएगी. मौनी के हल्दी सेरेमनी की तसवीरें और वीडियोज ने फैंस को उन्हें दुल्हन के रूप में देखने के लिए और उत्साहित कर दिया. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सूरज संग जमकर नाचती दिख रही है. येलो आउटफिट में चश्मा लगाए एक्ट्रेस का स्वैग देखने लायक है.
इस सॉन्ग पर मौनी ने किया डांस
मौनी रॉय ने पॉपुलर गाने 'मेहंदी है रचने वाली' पर डांस किया. एक्ट्रेस मेहंदी सेरेमनी के लिए पीले रंग का लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही है. दूसरी ओर, सूरज सफेद कुर्ता और प्रिंटेड नेहरू जैकेट के साथ मैचिंग पैंट में हैंडसम लग रहे है. एक्ट्रेस के हाथों में मेहंदी लगी हुई दिख रही है. इसपर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे है.
फैंस के कमेंट्स
मौनी रॉय के वीडियोज पर कमेंट हुए मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, बहुत अच्छे लग रहे आप दोनों. एक अन्य यूजर ने लिखा, फाइनली आपको दुल्हन में देख सकते है. एक और यूजर ने लिखा, बहुत बहुत मुबारक हो आपको. इससे पहले हल्दी सेरेमनी की तसवीरें टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इसमें वो उनको हल्दी लगाते हुए दिखे थे. मौनी व्हाइट और येलो ड्रेस में नजर आई थी.
आज है मौनी की शादी
मौनी रॉय और सूरज नांबियार 27 जनवरी को गोवा में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच सात फेरे लेंगे. उनकी शादी में अर्जुन बिजलानी, ओमकार कपूर, मंदिरा बेदी, आशका गोराडिया, प्रज्ञा कपूर, वैनेसा वालिया और अन्य टीवी हस्तियां शामिल हो रही है.