वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नं.1' (Coolie No 1) का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च किया गया था. अब फिल्म का गाना ‘तेरी भाभी’ जारी कर दिया गया है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इस गाने में वरुण धवन रेलवे स्टेशन पर धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं, वहीं सारा अली खान लहंगे में बेहद खूबसूरत और बोल्ड लग रही हैं. इस गाने में दोनों का रोमांस भी देखने को मिल रहा है. इस गाने को जावेद-मोहसिन, देव नेगी और नेहा कक्कड़ ने गाया है. इस गाने को दानिश साबरी ने लिखा है. यह गाना आपको भी झूमने पर मजबूर कर देगा. सारा और वरुण पहली बार इस फिल्म में नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया है.