बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके भाईयों के बीच की बॉन्डिंग कमाल की है. कई फिल्मों में वे अपने भाईयों अरबाज खान और सोहेल खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. दबंग खान अपनी आनेवाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में सोहेल खान संग नजर आनेवाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें सलमान और सोहेल की शानदार कैमेस्ट्री नजर आ रही है. बता दें कि फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.
हाल ही में ‘एक था टाइगर’ अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अपने भाई सोहेल खान के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,’ बंधू @sohailkhanofficial और कैप्टन का भाईहुड.’ इस तस्वीर में दोनों भाई बेहद क्यूट लग रहे हैं.
कबीर खान ने भी दोनों भाईयों के ‘ट्यूबलाइट’ में होने को लेकर एक बयान में कहा था कि ‘मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था (वास्तविक जीवन के भाईयों का फिल्म में सही तालमेल). अगर कोई दूसरा अभिनेता होता तो हमें दो भाईयों के बीच प्रेम दिखाने के लिए पटकथा में बहुत सारे दृश्यों को निर्माण करना पडता लेकिन सलमान और सोहेल के कारण हमने एक शूट में इसे पूरा कर लिया.’
गौरतलब है कि सलमान और सोहेल ‘मैंने प्यार क्यों किया’ (2005), ‘सलाम ए इश्क: ए ट्रब्यूट टू लव एंड वार (2007)’, और ‘वीर’ (2010) जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा सलमान, सोहेल के डायरेक्शन में बनी तीन फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या'(1998), ‘हैलो ब्रदर'(1999) और जय हो (2014) में लीड रोल निभा चुके हैं. बता दें कि ट्यूबलाइट में सलमान, सोहेल के अलावा ओम पुरी और चाईनीज अभिनेत्री झू झू भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी.