11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइफा के लिए अमेरिका के कई शहरों के दौरे पर विद्या बालन

न्यूयॉर्क: हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा विद्या बालन आइफा के लिए माहौल बनाने के मकसद से अमेरिका के कई शहरों के दौरे पर हैं. विद्या ने न्यूयॉर्क का दौरा किया है. अब वह 11 से 14 मार्च के बीच ह्यूस्टन, टांपा और ओरलांडो के दौरे पर हैं. इस साल आइफा पुरस्कार समारोह का आयोजन 23-26 […]

न्यूयॉर्क: हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा विद्या बालन आइफा के लिए माहौल बनाने के मकसद से अमेरिका के कई शहरों के दौरे पर हैं. विद्या ने न्यूयॉर्क का दौरा किया है. अब वह 11 से 14 मार्च के बीच ह्यूस्टन, टांपा और ओरलांडो के दौरे पर हैं. इस साल आइफा पुरस्कार समारोह का आयोजन 23-26 अप्रैल को टाम्पा में होगा. विद्या ने कहा, मैं आइफा के शानदार सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं.

मैं इस साल आइफा मास्टरक्लास का हिस्सा बनने से भी उत्साहित हूं और अमेरिका में अपने प्रशंसकों के साथ मुलाकात करने को उत्सुक हूं. इस बार के समारोह में राहत फतेह अली खान, प्रीतम, फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी, श्रुति हसन तथा कुछ अन्य कलाकार अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगे. आयोजकों का कहना है कि पुरस्कार के लिए सभी श्रेणियों के 18,000 से अधिक टिकट बिक चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें