मुंबई:अभिनेत्री सनी लियोन हिंदी बोलने का प्रयास कर रहीं हैं. इसको लेकर उनकी कोशिशें जारी है. टेलीविजन शो ‘फीयर फाइल्स’ के सेट पर सनी को देखा गया कि वे हिंदी बोलने का प्रयास कर रहीं हैं. ‘फीयर फाइल्स’ की एक विशेष कड़ी की शूटिंग के दौरान लियोन शो के निर्माता और टीम की मदद से अपने संवाद दुरुस्त करती देखी गईं.
वह सेट पर तब तक रीटेक देती रहीं जब तक कि अपनी संवाद अदायगी से संतुष्ट नहीं हुईं. कहा गया कि शो के सेट पर लियोन ने अपनी छोटी काली पोशाक में सबको चौंका दिया. उन्होंने जोर दिया कि वह शो के निर्माताओं को अपने संवाद डब नहीं करने देंगी. वह शो पर खौफ से परिपूर्ण अपनी आगामी फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ के प्रचार के लिए पहुंची थीं.