मुंबई:आने वाली फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ माइकल मिश्र’ के निर्माता फिल्म अभिनेता अरशद वारसी को इसके शीर्ष किरदार में ढालने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. मनीष झा द्वारा निर्देशित इस हास्य फिल्म में काम कर रहे अन्य कलाकारों में अदिति राव हैदरी, बोमन ईरानी और उनके बेटे कायोजे ईरानी भी हैं.
बोमन के बेटे को करण जाैहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ में भी देखा गया था. फिल्म निर्माता किशोर अरोड़ा ने 12 अलग-अलग तरह के विग जर्मनी से मंगाये हैं जिनकी कीमत 5 लाख रुपये है. अरशद ने फिल्म के निर्माता और निर्देशक के साथ सलाह मशविरा करके उनमें से एक विग चुना.