मुंबई : निर्माता-निर्देशक अतुल अग्निहोत्री का कहना है कि वह सुपरस्टार सलमान खान के बिना कभी फिल्म का निर्माण नहीं करेंगे. अतुल सलमान खान की बहन के पति हैं. अतुल (43) ने कहा, ‘‘ मैं ऐसी कोई फिल्म नहीं बनाउंगा जिसमें सलमान नहीं होंगे। वह मेरे जीवन का अहम हिस्सा हैं. उनका मार्ग दर्शन और समर्थन मेरे लिए सबसे अधिक मायने रखता है. उन्हें प्रतिभा की समझ है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ सलमान के परिवार का सदस्य होने से मुझे हमेशा लाभ होता है. आप उन तक पहुंच सकते हैं. वह शानदार अभिनेता, सितारे और बेहतरीन मनुष्य हैं.’’ अतुल ‘ओ तेरी’ फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं जिसमें सलमान एक विशेष गीत में नजर आएंगे. यह पूछे जाने पर कि सलमान को फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मनाना क्या उनके लिए आसान था, अतुल ने कहा, ‘‘ मुझे उनसे बात करने का आसानी से मौका मिल जाता है. लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि मैं उनकी अपेक्षा पर खरा उतरुं.’’