शुक्रवार को अभिनेता दीपक तिजोरी इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगे. खबरें आने लगी कि शादी के 26 साल बाद दीपक को पता चला के उनकी और उनकी पत्नी शिवानी की शादी वैध नहीं है. स्पॉटब्वॉय की खबर के अनुसार शिवानी ने दीपक से तलाक मांगा है. वहीं बदले में शिवानी जिस राशि की मांग कर रही हैं, वह राशि दीपक देने में असमर्थ है. नौबत यहां तक आ गई है कि शिवानी ने दीपक को घर से बाहर निकाल दिया है. लेकिन अब दीपक की साली कनिका ने अपनी बहन का बचाव किया है.
कनिका ने पिंकविला से कहा कि वे शिवानी को लेकर आ रही अफवाहों से विचलित नहीं हुई है और कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा,’ जाहिर है कि कोई और ऐसी खबरें दे रहा है ताकि कोर्ट की प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके. दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में हैं और गुजारा भत्ते का सेटलमेंट भी होना है.’
उन्होंने आगे कहा,’ क्या ऐसा संभव है कि 26 शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद एक व्यक्ति को अहसास होता है कि उसकी शादी को कोई मतलब नहीं है? हम इन खबरों से चितिंत नहीं है, कोर्ट अपना फैसला उन सबूतों के आधार पर लेगी जो उनके सामने पेश किये गये हैं.’
खबरें थी कि दीपक को अपने काउंसलर की मदद से पता चला कि उनसे शादी करने से पहले शिवानी ने अपने पहले पति को तलाक नहीं दिया है. इसी वजह से कानूनी तौर पर शिवानी को दीपक की पत्नी नहीं माना जा सकता. इस बारे में कनिका ने पिंकविला से कहा,’ मुझे नहीं पता कि मेरी बहन ने दीपक तिजोरी से शादी करने से पहले तलाक लिया या नहीं. अगर उस व्यक्ति (शिवानी के पहले पति) ने भी शादी कर ली होगी तो क्या उस शादी का भी कोई मतलब नहीं है ? यह बकवास है.’
वहीं शिवानी ने दीपक को घर से विकाले जाने के सवाल पर कनिका ने कहा कि दीपक अपनी मर्जी से घर में आते-जाते हैं और वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहे हैं. कनिका ने पिंकविला से कहा,’ वह (दीपक तिजोरी) वहीं रहते हैं. कभी-कभार ही घर आते हैं. उनकी एक गर्लफ्रेंड भी है. वह उसी के साथ रहते हैं. वह (शिवानी) उन्हें कैसे घर से निकाल सकती हैं, वह उनकी बेटी के पिता हैं. अगर उन्हें घर से निकाला गया तो क्या आपको लगता है कि उनके पास घर की दूसरी चाबियां नहीं होंगी.?’
बता दें कि दीपक और शिवानी की 20 वर्षीया बेटी समारा भी हैं. दीपक अपनी लाईफ को बेहद पर्सनल रखना पसंद करते हैं और मीडिया से अपनी फैमिली के बारे में बात नहीं करते.