मुंबई : बॉलिवुड अभिनेत्री विद्या बालन एक बार फिर फिल्म ‘बेगम जान’ में एक नए अवतार और दमदार परफॉर्मेंस के साथ परदे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. मल्टीस्टारर ‘बेगम जान’ में विद्या बालन के अलावा नसीरुद्दीन शान, रतिज कपूर, आशीश विद्यार्थी, इला अरुण और गौहर खान भी बेहद खास भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के समय की यह कहानी एक कोठे के संबंध में है जो भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर के बीच स्थित है. विद्या बालन इस कोठे की मालकिन ‘बेगम जान’ के मुख्य किरदार में नजर आयेंगी, जिनके साथ और भी की लड़कियां रहती हैं. वह इन सभी के साथ मिलकर अपने घर को बचाने की लड़ाई लड़ती हैं.
फिल्म की पहली झलक पर नजर डालें तो विद्या के कई पावरफुल डायलॉग फिल्म में सुनायी देने वाले है, एक जगह वह कहती हैं कि वह भिखमंगों की तरह नहीं रानी की तरह मरना चाहती हैं, वह भी अपने महल में… फिल्म की पहली झलक में सभी कलाकार अपने लुक और डायलॉग से प्रभावित करते नजर आ रहे हैं.
अभिनेता चंकी पांडेय भी फिल्म में नजर आयेंगे जो एक अलग ही अवतार में दिखेंगे. श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में तैयार ‘बेगम जान’ बंगाली फिल्म ‘राजकहिनी’ का हिंदी रीमेक है. ‘राजकहिनी’ का निर्देशन भी श्रीजीत ने ही किया था. फिल्म के ट्रेलर में एक गाली सुनाई देगी लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म से किसी भी तरह के गाली वाले डायलॉग को हटाने के लिए नहीं कहा है जिससे फिल्म और दमदार नजर आयेगी. यह ऐसे शब्द हैं जिन्हें लेकर आमतौर पर सेंसर बोर्ड अकसर सख्त रवैया अपनाता है.
सेंसर बोर्ड के नियमों की वजह से फिल्म से कुछ गालियों वाले शब्दों को पहले ही हटा दिया गया था. सेंसर बोर्ड से जुड़े सवाल पर निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी कहते हैं कि बहुत से शब्दों के लिए बोर्ड के लोग नियमों के खिलाफ गये और उन्हें फिल्म में रहने दिया गया.
आपको बता दें कि महेश और मुकेश भट्ट द्वारा निर्मित ‘बेगम जान’ 14 अप्रैल से सिनेमाघरों में धूम मचायेगी.