11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रति अग्निहोत्री के खिलाफ घर में बिजली चोरी करने का आरोप, मामला दर्ज

मुंबई: गुजरे जमाने की अभिनेत्री रति अग्निहोत्री और उनके पति अनिल वीरवानी के खिलाफ उनके घर में 48.96 लाख रुपए की बिजली चोरी करने के लिए एक मामला दर्ज किया गया. पुलिस उपायुक्त प्रवीण पडवाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार ‘एक दूजे के लिए’ फिल्म की अभिनेत्री […]

मुंबई: गुजरे जमाने की अभिनेत्री रति अग्निहोत्री और उनके पति अनिल वीरवानी के खिलाफ उनके घर में 48.96 लाख रुपए की बिजली चोरी करने के लिए एक मामला दर्ज किया गया. पुलिस उपायुक्त प्रवीण पडवाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के अनुसार ‘एक दूजे के लिए’ फिल्म की अभिनेत्री और उसके वास्तुकार पति ने कथित रुप से यहां के वर्ली इलाके में नेहरु प्लेनेटेरियम के पास स्टर्लिंग सी फेस अपार्टमेंट के अपने घर में बिजली के मीटर में छेडछाड की थी.

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की एक सतर्कता टीम ने अभिनेत्री के घर का दौरान करने पर कथित गडबडी का पता लगाया. बता दें कि रति हिंदी फिल्‍मों के साथ-साथ तमिल, तेलुगू और कन्‍नड़ फिल्‍मों में भी काम कर चुकी हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक अभियंता ने पाया कि दंपति ने मीटर में छेडछाड कर चार अप्रैल, 2013 से 1,77,647 यूनिट बिजली के लिए कथित रुप से भुगतान नहीं किया था.

उन्होंने बताया कि रति और उनके पति के खिलाफ वर्ली पुलिस थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत 48.96 लाख रपए की बिजली की चोरी का मामला दर्ज किया गया.

रति हिंदी फिल्‍म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में नजर आई थी. फिल्‍म में अक्षय कुमार मुख्‍य भूमिका में थे. इसके अलावा वे ‘कांटे’, ‘ये है जलवा’, ‘न तुम जानो न हम’, ‘तुमसे अच्‍छा कौन है’, ‘कुछ खट्टी कुछ मिठी’, ‘लक’ और ‘शादी के साइड इफेक्‍ट्रस’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें