बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि ‘क्वीन’ कंगना रनौत के करियर की अबतक कीसर्वश्रेष्ठ फिल्म है.वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म ‘लव सेक्स धोखा’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाले राजकुमार की अब क्वीन प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म में राजकुमार ने कंगना रनाउत के साथ काम किया है.
उन्होने कहा कि ‘क्वीन’ फिल्म एक बहुत ही ट्रेवलिंग तथा इमोशनल स्टोरी वाली फिल्म है, जो दर्शकों को अवश्य ही पसंद आएगी. उनका चंडीगढ़ व मोहाली से पुराना नाता है. चंडीगढ़ में शिक्षा ग्रहण की है और अपने पैतृक राज्य हिमाचल से आते हुए वह अक्सर मोहाली से होकर चंडीगढ़ जाती थीं. कंगना ने कहा कि उन्हें आम सिनेमा घरों की बजाए पीवीआर में फिल्म देखना ज्यादा पसंद है. वह टीवी पर दिखाए जा रहे ऐसे किसी भी शो में हिस्सा लेना नहीं चाहती, जिनमें सिर्फ अपने साथियों पर कमेंट किए जाएं.